ग्रुप ज्वाइन करें और पायें 1000 रूपये जुड़े
1000 रूपये मुफ्त पायें Join Now    

सोमवार को IPL 2022 का 12 वां मुकाबला नवी मुंबई के डिवाई पाटिल स्टेडियम में नई नवेली टीम लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदरबाद के बीच खेला गया। जिसमे SRH ने टॉस जीतकर बाकि सभी टीमों की तरह पहले बोल्लिंग करने का फैसला किया। तब LSG ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाये। लेकिन SRH इस लक्ष्य को हासिल करने में सफल नहीं हो पाई। SRH के बल्लेबाजो 9 विकेट खोकर कुल 157 रन बना सके। लिहाजा इस मैच में SRH 12 रन से हार गई। वही, इस मैच में IPL के कई रिकॉर्ड भी बने, जिनमे से 7 रिकॉर्ड हम आपको बताने वाले है।

1. सोमवार को खेले गये इस मैच में SRH को LSG से 12 रन के अंतर से हारना पड़ा, जिसके साथ ही SRH टीम आईपीएल में सबसे ज्यादा 21 बार हारने के मामले में पहले नंबर पर पहुच चुकी है। इसके बाद RR और PBKS(17) दुसरे नंबर पर है। फिर तीसरे नंबर पर KKR और CSK 16 बार। इसके बाद DC और RCB 15 बार, फिर लास्ट में MI 14 बार हारी है।

2.सनराइजर्स हैदरबाद को इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा है। वही KL राहुल की टीम लखनऊ सुपर जायन्ट्स को इस मैच में लगातार दूसरी जीत मिली है।

3.इस मैच में लखनऊ सुपर जायन्ट्स के कप्तान KL राहुल ने अपने आईपीएल कैरियर का 27 वां अर्द्धशतक लगाया है। इसी के साथ KL राहुल टी 20 मैचों में सबसे अधिक रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज बन गये है। इस मामले में विराट कोहली 75 रन के साथ टॉप पर है, जबकि दुसरे नंबर पर रोहित शर्मा 69 रन, तीसरे पर शिखर धवन 63 रन और चौथे- पांचवे पर क्रमशः गौतम गंभीर(53) और सुरेश रैना(51) है।

4.सोमवार को खेले गये इस मैच में दीपक हुड्डा ने 33 गेंदों का सामना करते हुए 51 रन ठोके, जिसके साथ ही उन्होंने आईपीएल के इस सीजन में अपनी दूसरी फिफ्टी लगाईं है। और ये पहली बार हुआ है की दीपक हुड्डा ने एक सीजन में दो बार फिफ्टी लगाईं है।

5. सनराइजर्स हैदरबाद और लखनऊ सुपर जायन्ट्स के बीच खेले गये इस मैच में वाशिंगटन सुंदर ने अपने क्रिकेट कैरियर का100 टी 20 मैच खेला है।

Kuldeep Kumar

Journalist from Moradabad. At @News Desk he report, write, view and review Crcicket News. Can be reached at [email protected] with Subject line starting Kuldeep

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *