जिस पलंग पर सोता था उसके नीचे झांक लेता तो 10 साल पहले अरबपति बन जाता यह मछुआरा! अब जाकर चमकी किस्मत
फिलीपींस एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहाँ पर एक मछुआरे की किस्मत चंद मिनटों में बदल गयी और वो देखते ही देखते अरबपति बन गया. अरबपति बनने

की वजह थी एक पत्थर, जो पिछले 10 सालों से उसके बेड ने नीचे पड़ा था लेकिन उसने कभी उसपर ध्यान नही दिया.
रिपोर्ट के मुताबिक यह मछुआरा इस पथर को नार्मल पत्थर समझकर पिछले 10 साल से ध्यान नही दे रहा था लेकिन बाद में वह बेशकीमती मोती निकला जिसकी कीमत साढ़े 6 अरब रुपए आंकी गई थी। अब मछुआरा ये सोच सोच कर परेशान है की काश वो इसको दस साल पहले देख लेता तो अब तक मेहनत ना करनी पड़ती.

रिपोर्ट के मुताबिक ये मामला फिलिपींस के पलावन आइलैंड का है यहाँ मछली पकड़ने वाले मछुवारे को 2006 में एक पथर मिला तो जिसके ये घर ले आया इस पत्थर का साइज़ तक़रीबन 2 फीट था। 10 साल तक पत्थर को अपने पलंग के नीचे रखा रहा।

अब 10 साल बाद जब उसके घर में आग लगी तो उसकी किस्मत बदल गयी. उसके घर आये एक अधिकारी जिनका नाम एलीन सिंथिया मगैय एक टूरिस्ट ऑफिसर की नजर इस पत्थर पर पड़ गई। उन्होंने तुरंत उस पत्थर की सच्चाई को भांप लिया और मछुआरे को को बताया कि ये कोई साधारण पत्थर नहीं बल्कि एक विशालकाय मोती है. बाद में इसकी कीमत करीब 6 अरब 53 करोड़ रुपए आंकी गई थी