कहते है की जो लोग पूरी सिद्दत के साथ मेहनत करते है सफलता खुद उनपर फ़िदा हो जाती है. लेकिन इसमें कई बार किस्मत का भी अपना अहम रोल होता है. हम अपने आसपास देखते है की कुछ लोग खूब मेहनत करने के बाद भी अपने जीवन में सफल नहीं हो पाते लेकिन कुछ लोगो की किस्मत साथ देती है और वो जल्द ही अपनी मंजिल पर पहुँच जाते है. ऐसी ही कुछ उतार चढ़ाव भरी कहानी है दिग्गज भारतीय बल्लेबाज रजत पाटीदार की.
जी हां, वही रजत पाटीदार जिसने आईपीएल 2022 में एलिमिनेटर मैच में RCB को लखनऊ सुपर जायन्ट्स के खिलाफ शतक लगाकर क्वालीफायर 2 में पहुँचाया था. तब इस खिलाडी ने 54 गेंद का सामना करते हुए 12 चौके और 7 छक्को की मदद से 112 रन की तूफ़ानी पारी खेली थी.
लेकिन मजे की बात ये थी की ये खिलाडी फरवरी में हुई नीलामी में UNSOLD रह गया था. जिसके बाद इसने अपनी शादी करने का प्लान बना लिया था.शादी की सभी तैयारियां हो चुकी थी. शादी की तारीख 9 जून फिक्स कर दी गई थी. होम टाउन में होटल भी बुक हो गया था. लेकिन जब RCB के खिलाडी लावनित सिसोदिया चोटिल हो गये तब RCB के सीईओ ने रजत पाटीदार को बुलाने का फैसला किया. और 20 लाख रूपये की कीमत में RCB ने इस खिलाडी को अपने साथ जोड़ा.
ऐसे में जब आईपीएल महाकुम्काभ के लिए पाटीदार पर आया तो ये खिलाडी सबकुछ छोड़कर आईपीएल खेलने के लिए मुंबई आ गया था. और फिर इस खिलाडी की किस्मत ने भी साथ दिया जिसके बाद ये खिलाडी क्रिकेट जगत का सबसे पॉपुलर खिलाडी बन गया है. इसके बाद खबर आई की अब ये खिलाडी जुलाई में या उसके बाद कर सकता है.
बता दे की इस खिलाडी के पिता जी मनोहर पाटीदार इंदोर शहर के व्यस्त महारानी रोड बाजार में मोटर पंप का काम करते है. रजत ने केवल 12 वीं तक की पढ़ाई की है इसके बाद इन्होने एक कॉलेज में भी एडमिशन लिया था लेकिन परीक्षा के दौरान ये रणजी ट्राफी खेलने के लिए निकल गये थे.