शुक्रवार को मुंबई इंडियंस ने हार्दिक की कप्तानी वाली टीम गुजरात टाइटन्स को 5 रनों से मात देकर जीत पर अपना कब्ज़ा किया। इस मुकाबले में MI ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट गंवाए और GT के सामने 178 रन का लक्ष्य रखा। जिसमे कप्तान रोहित शर्मा और इनके जोडीदार ईशान किशन ने मैच की शुरुआत करते हुए 43 और 45 रन की आक्रमक पारी खेली और अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दी।
वही, गुजरात टाइटन्स के सलामी बल्लेबाज ऋद्धिमान साह और शुभमन गिल ने भी अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दी। इन्होने 55 और 52 रन की तूफानी पारी खेली। लेकिन इसके बावजूद भी GT की टीम MI द्वारा तय किये गये लक्ष्य को हासिल करने में कामयाब नहीं हुई। GT ने 20 ओवर के इस खेल में 5 विकेट खोकर 172 रन बनाये। लिहाजा इस मैच में GT को लागातर दूसरी और इस सीजन की तीसरी हार का सामना करना पड़ा।
दरअसल, इस मैच के आखिरी ओवर में GT को जीत के लिए केवल 9 रन की दरकरार थी। ये वाला ओवर MI की तरफ से डेनियल सैमस डाल रहे थे। तब डेनियल ने सूझ बुझ से काम लिया और इस ओवर में GT को केवल 3 रन ही दिए। जिसके बाद इस मैच की जीत का सेहरा MI के सिर बंधा।
हालांकि GT को इस हार से अंक तालिका में कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन कप्तान हार्दिक को ये हार हजम नही हुई। जिसके बाद इन्होने अपने खिलाडियों क्लास लगाईं और बताया की इस मैच में उनकी टीम से कहा गलती हुई। हार्दिक ने अपने ब्यान में कहा की…
“हम ये 9 रन किसी और दिन बना लेंगे, लेकिन इस मैच में लागातर 2 रन आउट से हमें नुकसान झेलना पड़ा। जिससे हम काफी मुश्किल में आ गये। हार्दिक ने कहा की यदि आप टी 20 क्रिकेट में लागातार विकेट गंवा बैठते हो तो ये आपको बहुत पीछे ले जाता है। हमने 19.3 और 19.2 में काफी अच्छे ओवर खेले है लेकिन हमें यहाँ विकेट देने का कोई लाभ नहीं मिला। हार्दिक ने कहा की मैच के दौरान मैंने सोचा था की हम 200 तक ले जा सकते है, लेकिन यहाँ गेंदबाजों ने हमें रोको रखा।”