मेडल जीतने के बाद जमीन पर बैठकर खाना खाती मीराबाई चानू की हुई फोटो वायरल, लोगों ने कहा भारत की बेटी को सलाम
भारत की बेटी वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने ओलंपिक में सिल्वर पदक जीतकर इतिहास रच दिया है, वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने 49 Kg की कैटिगिरी में ये पदक जीता, पदक जितने के बाद जैसे ही वो भारत लौटी उनका बेहद गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया, उनको खेल मंत्री ने अपने घर बुलकर उनके साथ लंच भी किया.
उनकी इस जीत से पुरे देश में ख़ुशी का महौल है हर कोई मीरा बाई पर गर्व कर रहा है इसी बीच मीराबाई की एक फोटो सामने आई। जिसे देखकर आप भी हैरान रह जायंगे
Poverty is never an excuse for achieving one’s dreams. India’s most loved Saikhom Mirabai Chanu at her humble home in Manipur after winning Silver Medal in the Tokyo Olympics. pic.twitter.com/dBdIZrUz28
— Rajat Sethi (@RajatSethi86) July 28, 2021
Twitter पर रजत सेठी ने अपने अकाउंट RajatSethi86 से ये फोटो पोस्ट किया ये फोटो चुटकियो में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और हर कोई मीराबाई की तारीफ़ कर रहा है मीराबाई चानू अपने घर पर हैं और अपने पारंपरिक तरीके के मुताबिक, जमीन पर बैठकर खाना खाती दिख रही हैं। इसका कैप्शन वो लिखते हैं कि गरीबी कभी आपके सपने को ना अचीव कर पाने का बहाना नहीं होती।
लोगो ने ट्विटर पर मीराबाई की खूब तारीफ की, उनके इस अंदाज को देखकर हर कोई हैरान रह गया की कैसे कोई इतनी सादगी भरी जिन्दगी जी सकता है. लोगो ने कहा हौसला और ईमानदारी के आगे गरीबी क्या भगवान हार जाते हैं।भारत की बेटी को प्रणाम।