भारत पेट्रोलियम ने शुरू की डीजल की होम डिलीवरी, इन राज्यों के लिए शुरू की FuelKart सर्विस
बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों की वजह से हर नागरिक परेशान है, क्योंकी पिछले कुछ महीनों में डीजल और पेट्रोल के दम असमान छु रहे हैं, इसी बीच भारतीय पेट्रोलियम एक बड़ी सर्विस शुरू की है जिसके मदद से आप घर बैठे बैठे डीजल माँगा सकते है.
रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय पेट्रोलियम ने FuelKart सर्विस शुरू कर दी है जिससे डीजल आपके घर तक आएगा. ये FuelKart सर्विस अभी पुरे भारत में शुरू नही की गयी है . रिपोर्ट के मुताबिक होम डिलीवरी की सुविधा पूर्वी और पूर्वोत्तर के राज्यों में ईंधन की मांग पूरी करने के लिए की है. इसका फायदा पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा और पूर्वोत्तर के राज्यों को मिलेगा.
भारतीय पेट्रोलियम ने FuelKart सर्विस को बड़ा रूप देने के लिए 63 मोबाइल डिस्पेंसर (चलते-फिरते पेट्रोल पंप) शुरू किए हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारत पेट्रोलियम के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर रिटेल पीएस रवि का कहना है कि FuelKart से डीजल की डोर टू डोर डिलीवरी अत्याधुनिक मोबाइल डिस्पेंसर से की जाएगी.इसमें जिओ-फेंसिंग टेक्नॉलजी और आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम का प्रयोग किया गया है.