टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली. 3 मैचों की टी-20 सीरीज में भारतीय टीम ने 2-1 से जीत हासिल की. पहले दो मुकाबलों में भारतीय टीम को जीत मिली वहीं आखिरी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने 49 रनों से टीम इंडिया को मात दी. इस मुकाबले में गेंदबाजों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर पिटाई की. इस मुकाबले में एक ऐसे खिलाड़ी को भी कप्तान रोहित शर्मा ने जगह दी जिसने इस सीरीज का अपना पहला मुकाबला खेला. लेकिन रोहित शर्मा का यह फैसला गलत साबित हुआ और यह खिलाड़ी पूरे मुकाबले में फ्लॉप रहा.
यह खिलाड़ी बना विलन- इंदौर में हुए तीसरे टी-20 मुकाबले में रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन में 3 बड़े बदलाव किए. यह सीरीज का आखिरी मैच था इसलिए कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन में मोहम्मद सिराज को शामिल किया. लेकिन वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और टीम इंडिया की हार की बड़ी वजह बने. बतौर गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने काफी रन खर्च किया और दो अहम कैच छोड़कर अफ्रीकी बल्लेबाजों को गेंदबाजों पर हावी होने का मौका दिया.
फ्लॉप साबित हुई गेंदबाज़ी- साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से बाहर हो गए. उनकी जगह मोहम्मद सिराज को टीम में शामिल किया गया लेकिन वह इस मौके का फायदा नहीं उठा सके. 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 11 की इकोनॉमी से मोहम्मद सिराज ने 44 रन खर्च लुटाए. वहीं फील्डिंग के दौरान मोहम्मद सिराज ने उनका राइली रूसो का कैच भी छोड़ा, जिसके बाद साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ने नाबाद 100 रनों की शतकीय पारी खेली. भारतीय टीम यह मुकाबला 49 रनों से हार गई. साल 2022 में यह 6वीं बार है जब भारतीय गेंदबाजों ने 200 से अधिक रन खर्चे हैं.