सोमवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए वॉर्म अप मैच में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने मैच के आखरी एक ओवर में जिस अंदाज में अपनी घातक गेंदबाजी का कहर आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर बरपाया उसे देखकर अब हर कोई हैरान है और शमी की तारीफ करते नहीं थक रहा है। इसी के साथ मोहम्मद शमी को अब वर्ल्डकप के सभी मुख्य मैचों में प्लेन इलेवन में जगह मिलना भी तय है।
बता दें कि मोहम्मद शमी को चोटिल जसप्रीत बुमराह की जगह टीम में शामिल किया गया है। शमी ने टीम में वापसी करते ही कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ का दिल जीत लिया है। लेकिन इसी के साथ मोहम्मद शमी ने भारतीय टीम के एक युवा तेज गेंदबाज की टेंशन बढ़ा दी है। मोहम्मद शमी की वजह से अब इस गेंदबाज को पूरे टूर्नामेंट में प्लेन 11 से बाहर बैठना पड़ सकता है।
बता दें कि यह युवा तेज गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि अर्शदीप सिंह है। अर्शदीप सिंह ने आई पी एल 2022 के बाद पिछले सभी अंतरराष्ट्रीय मैचों में अपनी शानदार गेंदबाजी से बड़ी मुश्किल से वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह बनाई थी. लेकिन अब मोहम्मद शमी अर्शदीप की मेहनत पर पानी फेर दिया है। अब कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ के चहेते अर्शदीप सिंह नहीं बल्कि मोहम्मद शमी बन गये है।
वर्ल्ड कप के मुख्य मैचों में अर्शदीप की जगह मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने का दूसरा कारण यह भी है कि मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया में खेलने का काफी अनुभव है। जबकि अर्शदीप सिंह को बिल्कुल भी अनुभव नहीं है। अर्शदीप ने आस्ट्रेलिया में अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है।
ऐसे में वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम के लिए मोहम्मद शमी काफी फायदेमंद साबित होंगे. बता दे कि मोहम्मद शमी ने भारतीय टीम के लिए अभी तक 17 अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच खेले हैं जिनमें इन्होने 18 विकेट अपने नाम किए हैं. वही अर्शदीप सिंह ने अभी तक भारत के लिए 13 टी20 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 19 विकेट अपने नाम किये है।