स्कूल में प्रिंसिपल की कुर्सी पर जाकर नन्हें बंदरों ने किया कब्जा, कुर्सी छोड़कर भागा प्रिंसिपल, विडियो वायरल
सोशल मीडिया पर रोज तरह रथ के विडियो वायरल होते रहते है हाल में एक नन्हे बंदकर की विडियो बहुत तेजी से वायरल हो रही है जिसमे वो प्रिंसिपल की कुर्सी पर कब्जा जमा लेता है और प्रिंसिपल को कुर्सी छोडकर भागना पड़ता है.
जी हाँ यह मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के एक सरकारी स्कूल का है. यहाँ जैसे ही स्कूल खुले वैसे ही बंदरों का एक ग्रुप आ धमका और फिर चारों तरफ उछल-कूद मचाने लगा. इतना ही नहीं, शरारती बंदरों ने यहां पर दो लोगों को काट भी लिया.
लॉकडाउन के बाद पहली बार स्कूल खुले तो बच्चो के साथ साथ बंदरो का ग्रुप भी स्कूल पहुच गया और क्लास और प्रिंसिपल के रूम में घुसकर उछल कूद करने लगे . नन्हें बंदर प्रिंसिपल के कमरे में घुस गए और उनकी कुर्सी पर उछल-कूद करने लगे.
बरामदें से लेकर क्लास रूम तक बंदरों ने जमकर उत्पात मचाया. कभी छात्रों तो कभी शिक्षकों के पास जाकर उछल-कूद किया.