IAS इंटरव्यू में पूछा ये तूफानी सवाल – 8 को लिखो 8 बार उत्तर आए 1 हजार, बताओ कैसे? युवक ने दिया दमदार जबाब
UPSC में एग्जाम पास करने के बाद अभियार्थियो को IQ इंटरव्यू पास करना होता है. इसमें अभियार्थियो से ट्रिकी सवाल किये जाते है. अधिकतर युवक इन सवालों का जबाब नही दे पाते हैं. कई बार इस सवालों का जबाब देने के लिए अभियार्थियों को माथा पच्ची करनी पड़ती है.
कुछ सवाल ऐसे भी होते है जिनको हल करने में पढाई भी काम नही आती ऐसे सवालों को हल करने में सिर्फ काम आटा है तेज दिमाग. आज हम आपके लिए ऐसे ही कुछ ट्रिकी सवाल लेकर आये हैं और हम ये अच्छे से जानते हैं कि आप तो बहुत बुद्धिमान हैं और आप इन सवालों के जवाब फटाक से दे देंगे।
प्रश्न : मनुष्य के शरीर में वो कौनसा अंग है जो जन्म के बाद आता है और म्रत्यु के बाद चला जाता है?
जबाब : दन्त
प्रश्न – केवल 2 का यूज करके 23 कैसे लिख सकते हैं?
उत्तर – 22+2/2
प्रश्न – सोने की उस चीज का नाम बताइये जो सुनार की दुकान में नहीं मिलती?
उत्तर – चारपाई, चारपाई का इस्तेमाल सोने के लिए करते हैं पर यह सुनार की दुकान में नहीं मिलती.
प्रश्न – एक मेज पर प्लेट में दो
सेब हैं और उसे खाने वाले तीन आदमी हैं तो कैसे खाएंगे?
उत्तर – एक मेज पर और दो सेब प्लेट में हैं यानी कुल तीन सेब हुए. तीनों आदमी एक-एक सेब खा लेंगे.
प्रश्न – तीन लगातार दिनों के नाम बताइए पर बुधवार, शुक्रवार और रविवार नहीं आना चाहिए?
उत्तर – यस्टरडे, टुडे और टुमॉरो.
प्रश्न – मोर एक चिड़िया है जो अंडे नहीं देती, फिर मोर के बच्चे कैसे जन्म लेते हैं?
उत्तर – अंडे मादा मोर यानी मोरनी देती है, मोर नहीं.
सवाल : ये सवाल आपके लिए हैं, इसका जबाब आपको कमेंट बॉक्स में लिखना हैं. देखते है यहाँ पर कितने लोग सही जबाब दे पाते हैं.
जबाब : आपको देना है