साल 2021 में टी20 में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले पांच बल्लेबाज, जानिए रोहित कोहली किस नंबर पर हैं
इस साल टी20 अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में पाकिस्तान के दो स्टार बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिला है। ये दोनों क्रिकेट पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और कप्तान बाबर आजम हैं। क्रिकेट के इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पहले दो नाम इन्हीं के हैं। मोहम्मद रिजवान इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने के साथ ही सर्वाधिक अर्धशतक लगान वाले बल्लेबाज भी हैं।
पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने इस साल 28 मैचों की 25 पारियों में सर्वाधिक 1239 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने सर्वाधिक 12 अर्धशतक लगाए हैं। टी20 क्रिकेट में इस साल सर्वाधिक अर्धशतक लगाने के मामले में दूसरे स्थान पर पाक कप्तान बाबर आजम हैं। जिन्होंने 28 मैचों की 25 पारियों में 9 अर्धशतक लगाए हैं।
जबकि इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने इस साल 14 मैचों की 14 पारियों में 6 अर्धशतक लगाए हैं। दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एके मार्कराम ने 18 मैचों की 16 पारियों में 6 लगाए हैं। जबकि ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर एमआर मार्श 21 मैचों की 20 पारियों में 6 अर्धशतक लगाने में सफल रहे हैं।