1 केला 3 लोगों में बिना तोड़े बराबर कैसे बांटोगे? IAS इंटरव्यू में पूछा गया सवाल, बड़े बड़े लोग खा गए धोखा
संघ लोक सेवा आयोग में युवाओ को इंटरव्यू से गुजरना पड़ता है जिसमे युवको से तरह तरह के सवाल किये जाते हैं इन सवालों के जबाब किताब में नही होते हैं. इन सवालों के जबाब से बच्चों के IQ और तर्क शक्ति के बारे में पता किया जाता है. IAS- IPS इंटरव्यू के दौरान अधिकारी कैंडिडेट से कुछ अटपटे अजीब सवाल भी पूछते हैं जैसे किस चीज के बिना आदमी की कोई पहचान नहीं? बोलने से कौन सी चीज टूट जाती है? ईमानदारी क्या है?
आज हम आपको IAS इंटरव्यू के खतरनाक ट्रिकी सवाल बता रहे हैं जो अधिकतर इंटरव्यू आदि में पूछे जाते हैं और ये सवाल IBPS, Railway आदि के इंटरव्यू में भी पूछे जाते हैं. आज हम आपको IAS इंटरव्यू के खतरनाक ट्रिकी सवाल बता रहे हैं-
सवाल : रोटी को संस्कृत में क्या कहते हैं?
जबाब : रोटी को संस्कृत में रोटिका कहते हैं। जिसके मूल में इंडो-यूरोपीय अर्थात भारोपीय भाषा परिवार का रोटो शब्द है.
सवाल : एक लड़के ने फूटबाल को किक मारा और वो 10 फिर दूर गया और वापस लड़के के पास आकर गिरा, कैसे?
जबाब : जवाब: क्योंकि उसने बॉल को किक ऊपर की ओर मारा था।
सवाल : वह क्या चीज है जिसके बिना किसी को पहचाना नही जा सकता.
जबाबी : नाम
सवाल : कम उम्र में बाल सफेद क्यों हो जाते हैं?
जबाब : विटामिन B12 की कमी से।