हर सीजन की तरह इस बार भी आईपीएल मिनी ऑक्शन में देश- दुनिया के तमाम क्रिकेटर खूब मालामाल हुए, जहां एक तरफ इंग्लैंड के सैम करन पर पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रूपये लुटाये तो वही मुंबई इंडियन ने ऑस्ट्रेलिया के कैमरून ग्रीन पर 1 करोड़ कम 17.50 करोड़ लुटा दिए.
वही, इस मामले में चेन्नई सुपर किंग्स भी पीछे नहीं रही, चेन्नई टीम ने इंग्लैंड के बेन स्टोक्स को 16.25 करोड़ में खरीदा. इस सबके बीच आपको बता दे की चेन्नई सुपर किंग्स ने इस मिनी ऑक्शन में एक ऐसे भारतीय खिलाडी के क्रिकेट कैरियर को भी जीवनदान दे दिया, जिसका अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर अब लगभग समाप्त हो चूका है.
ये खिलाडी साल 2018 के बाद से अभी तक भारतीय टीम के स्क्वाड में बिलकुल भी नजर नहीं आया है. टीम इण्डिया के चयनकर्ताओ ने इस खिलाडी से मुंह फेर लिया है. ये खिलाडी कोई और नहीं बल्कि अजिंक्य रहाणे है. अजिंक्य रहाणे को इस मिनी ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने खेमे में शामिल कर लिया है.
MS धोनी की कप्तानी वाली फ्रेंचाइजी चेन्नई ने अजिंक्य रहाणे को 50 लाख रूपये में ख़रीदा है, जोकि अजिंक्य रहाणे की बेस प्राइस ही थी. बता दे की पिछले सीजन आईपीएल 2022 में अजिंक्य रहाणे KKR का हिस्सा थे. उस सीजन में इन्होने 7 मैच खेले और कुल 133 रन बनाये थे. इसके बाद KKR ने इन्हें प्लेइंग 11 से बाहर बैठा दिया था.
बता देकी अजिंक्य रहाणे ने अभी तक भारत के लिए 82 टेस्ट, 90 ODI और 20 टी-20 मैच खेले है. इनमे इन्होने 4931, 2962, और 375 रन बनाये है. वही, बात करे आईपीएल की तो इन्होने अभी तक आईपीएल के 158 मैच खेले है. इनमे 4074 रन बनाये.