भारतीय टीम को ये 4 धुरंधर धोनी की देन, आज भी अकेले आपने दम पर जिता देते हैं मैच, नंबर 3 बन चूका है कप्तान
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान धोनी ने आपने काल में भारत को कई ट्राफी दिलाई हैं महेंद्र सिंह धोनी को भारतीय टीम की कप्तानी साल 2008 में मिली थी. कप्तानी मिलने के बाद से भारतीय टीम में बहुत बदलाब किये थे, जैसे नए युवाओ को मौका देना, सभी खिलाडियों की पेर्फोमेंस पर ध्यान देना जिससें भारतीय टीम आने वाले समय में मजबूत हो सके.
2008 में कप्तानी मिलने के बाद धोनी ने भारतीय टीम में चार ऐसे युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जो टीम इंडिया के लिए मैच विनर्स बन गए. आज वर्ल्ड क्रिकेट में इन 4 क्रिकेटर्स का डंका बज रहा है.
विराट कोहली
विराट कोहली को वनडे में नंबर तीन पर लाने का मौका धोनी ने ही दिया था. धोनी ने कोहली के अछे प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टेस्ट में भी मौका दिया 2012 में पर्थ में सेलेक्टर्स कोहली की जगह रोहित को मौका देना चाहते थे, लेकिन धोनी ने अपनी अंतिम 11 में विराट कोहली को शामिल किया.
रवींद्र जडेजा
जडेजा को टीम इंडिया में लाने के पीछे धोनी का ही हाथ है.दबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग तीनों ही मामलों में जडेजा का कोई जवाब नहीं. . धोनी उनको टीम से नहीं निकला और बार बार मौका देते रहे. इसी कारण जडेजा शानदार ऑलराउंडर बन गए.
रोहित शर्मा
रोहित को वनडे में सलामी बल्लेबाज बनाने में धोनी का सबसे बड़ा योगदान रहा है. साल 2013 में जब से धोनी ने उन्हें सलामी बल्लेबाजी करने का मौका दिया, तब से ही रोहित शर्मा का अलग रूप देखने को मिला है. रोहित शर्मा को हिटमैन बनाने में माही का बहुत बड़ा हाथ है.