जानिए कौन है नीरज चोपड़ा जिन्होंने जैवलिन थ्रो में भारत को दिला दिया गोल्ड, 100 साल में पहली बार भारत को मिला गोल्ड
भारत में 100 साल से पड़ा सुखा अब खत्म हो गया है जब से ओलंपिक की शुरुआत हुई थी तब से और आज तक भारत को ओलंपिक में गोल्ड मेडल नही मिला है लेकिन नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो में भारत को गोल्ड दिलाकर भारत का सर ऊँचा किया है, ये गोल्ड भारत के लिए इसलिए महत्वपूर्ण भी है क्योंकि भारत को पहली बार एथलेटिक्स में ओलंपिक मेडल मिला है
कौन है नीरज चौपडा जिन्होंने दिलाया भारत को गोल्ड
नीरज चौपडा का जन्म भारत के हरियाणा राज्य के पानीपत के खांद्रा गांव में हुआ था, इनके पिता किसान है और खेती करके ही जीवन यापन करते हैं नीरज चौपडा ने चड़ीगढ़ से अपनी पढाई पूरी करी थी
2016 में पोलैंड में हुए IAAF वर्ल्ड U-20 चैम्पियनशिप में 86.48 मीटर दूर भाला फेंककर इतिहास रचा था. इस टूर्नामेंट में भी वो भारत के लिए गोल्ड जीतकर लाए थे.
नीरज चौपडा ने ये गोल्ड जैवलिन थ्रो खेल में जीता है 87.58 मीटर के जैवलिन थ्रो से ज्यादा कोई भी एथलीट नहीं फेंक पाया. भारत ने अभी तक दो सिल्वर, 4 ब्रॉन्ज और 1 गोल्ड मेडल जीते हैं.