ग्रुप ज्वाइन करें और पायें 1000 रूपये जुड़े
1000 रूपये मुफ्त पायें Join Now    

23 अक्टूबर को विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ खेली मैच विनिंग पारी अभी भी चर्चा का विषय बनी हुई है. हर कोई विराट कोहली की इस पारी की जमकर तारीफ कर रहा है. वही, नीदरलैंड की क्रिकेट टीम विराट कोहली की इस पारी को देखकर सदमे में है. पूरी टीम को डर है की कही विराट कोहली हमारा भी पाकिस्तान जैसा हाल ना कर दे. इसको लेकर नीदरलैंड टीम के कप्तान ने बड़ा बयान दिया है.

दरअसल, आज टी-20 वर्ल्डकप के तहत भारत और नीदरलैंड का मुकाबला होना है. ये मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले बुद्धवार को नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, विराट कोहली ने उस दिन पाकिस्तान के खिलाफ जो पारी खेली वो अद्भुत है. उम्मीद है की वो हमारे खिलाफ ऐसी पारी नहीं खेलेंगे. 

हालंकि, हमसे किसी को जीतने को ज्यादा उम्मीद नहीं है और इस वजह से हम पर कोई प्रेशर भी नहीं है. लेकिन हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने की कोशिश करेंगे. कप्तान ने आगे कहा, वर्ल्डकप में खेलना हर किसी का सपना होता है, यहाँ आपको दुनिया की टॉप टीमों के खिलाफ खेलने का मौका मिलता है. ऐसे में हमारे लिए ये बहुत बड़ा मैच है.

बता दे की नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ऑस्ट्रेलिया के ही स्थाई निवासी है. ये नीदरलैंड में जाकर बस गये थे और वही से इन्होने क्रिकेट खेलना शुरू किया और अब नीदरलैंड टीम की कप्तानी कर रहे है. वही, आपको बता दे की नीदरलैंड को कमजोर टीम समझना भी एक तरह की बेवकूफी हो सकती है.

इस टीम ने साल 2004 और 2009 में इंग्लैंड टीम को भी पराजित कर रखा है. वही, इस टीम ने पिछले साल अबूधाबी और सारजहाँ की पिचों पर काफी संघर्ष किया था. और इस बार भी इस टीम ने सुपर-12 में अपनी जगह बना ली. इस टीम ने इस बार ग्रुप स्टेज में नामीबिया और UAE को परास्त किया.

Kuldeep Kumar

Journalist from Moradabad. At @News Desk he report, write, view and review Crcicket News. Can be reached at [email protected] with Subject line starting Kuldeep