10 विकेट लेकर इतिहास रचने वाले गेंदबाज ऐजाज पटेल के साथ हुई नाइंसाफी, न्यूजीलैंड ने दिखाया बाहर का रास्ता, दुनिया हैरान
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अपनी टेस्ट टीम का ऐलान किया लेकिन उन्होंने एक ऐसा फैसला लिया जिसे सुनकर सब दंग रह गए हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने कहा की टीम में मुंबई टेस्ट में एक पारी में 10 विकेट लेकर इतिहास बनाने वाले एजाज पटेल को जगह नहीं मिली है. टीम के द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि न्यूजीलैंड में कंडीशंस को ध्यान में रखते हुए एजाज पटेल को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए नहीं चुना गया है.
न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) ने बांग्लादेश के खिलाफ 1 जनवरी 2022 से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया है, उसमें ऐजाज पटेल का नाम शामिल नहीं है। वही भारतीय मूल का कीवी स्पिनर जिसने हाल ही में मुंबई टेस्ट के दौरान मेजबान टीम इंडिया के खिलाफ एक पारी में 10 विकेट लेकर नया विश्व रिकॉर्ड बना दिया था।
बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से केन विलियमसन भी बाहर हैं, केन विलियमसन चोट की वजह से इस सीरीज में शामिल नहीं होंगे. विलियमसन की गैरमौजूदगी में कीवी टीम की कमान ओपनिंग बल्लेबाज टॉम लैथम संभालेंगे लेकिन इस टीम में सबसे हैरान करने वाली बात ये रही कि उस खिलाड़ी को बाहर कर दिया जिसने पिछले टेस्ट मैच में विश्व रिकॉर्ड बनाया था.
With regular captain Kane Williamson ruled out with an elbow injury, @Tomlatham2 will lead the side for an entire Test series for the first time, having stepped in to fill the role on four previous occasions. More Info | https://t.co/2msYWNKPBU #NZvBAN pic.twitter.com/j6ZsYzsJkq
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) December 22, 2021
एजाज पटेल (Ajaz Patel) जिम लेकर और अनिल कुंबले के बाद क्रिकेट इतिहास में ऐसा करने वाले तीसरे गेंदबाज बने थे, जबकि न्यूजीलैंड के लिए और बाएं हाथ के गेंदबाजों में वो ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी हैं. ऐजाज पटेल को टीम से बाहर करने के चौंकाने वाले फैसले के बारे में जब न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड से सवाल हुआ तो उन्होंने खुद भी निराशा जताई लेकिन ये भी बताया कि चयन समिति ने ऐसा ताजा रणनीति के तहत किया है।