भारत और साऊथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज जारी है. इस सीरीज का दूसरा मैच आज रांची में JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. आज के मैच में कप्तान शिखर धवन ने अपनी प्लेइंग 11 में दो बदलाव किया. पहला इस मैच में रवि बिश्नोई को बाहर का शाहबाज अहमद का डेब्यू कराया और दूसरा ऋतुराज गायकवाड़ को बाहर कर वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया.
लेकिन कप्तान धवन ने फिर एक खिलाडी के साथ नाइंसाफी कर दी. वो खिलाडी है राहुल त्रिपाठी. जी हां, इस मैच में भी कप्तान शिखर धवन ने राहुल त्रिपाठी को पहला मौका देना सही नहीं समझा. बता दे IPL 2022 के बाद से कई खिलाडी टीम के साथ जुड़ चुके है उनमे से कई का डेब्यू भी हो चूका है लेकिन राहुल त्रिपाठी को किसी भी कप्तान ने अभी तक मौका नहीं दिया.
ऐसे में अब 31 साल के त्रिपाठी का क्रिकेट कैरियर बिना खेले होता दिखाई दे रहा है. बता दे की आईपीएल 2022 के बाद सेलेक्टर्स ने राहुल त्रिपाठी को हार्दिक पांड्या की कप्तानी में आयरलैंड दौरे पर टीम इण्डिया के साथ जोड़ा था. वहां भी हार्दिक ने इस खिलाडी को मौका नहीं दिया.
उसके बाद इंग्लैंड दौरे पर और वेस्टइण्डिया दौरे पर टी-20 क्रिकेट में रोहित शर्मा ने मौका नहीं दिया. इसके बाद वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे दौरे पर भी वनडे सीरीज में इसे मौका नहीं दिया गया. वही, अब साऊथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही इस वनडे सीरीज में भी धवन इस खिलाडी को पहली बार खेलने से तरसा रहे है.
बता दे की इस खिलाडी ने इस साल IPL में SRH के लिए 14 मैच खेले थे जिनमे इस खिलाडी ने 414 रन बनाये थे. वही, यदि इस खिलाडी को मौका दिया जाए तो ये खिलाडी टीम के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है.