आईपीएल के 15 वें सीजन के लिए सभी 10 आईपीएल फ्रैंचाइज़ीयों ने अपनी टीम के लिए खिलाडियों की खरीददारी कर ली है. जिसके लिए उन्होंने नीलामी के दौरान खूब बढ़कर चढ़कर बोली लगाई, और बेहतरीन खिलाडियों को अपनी टीम में शामिल करने के लिए करोड़ो रूपये पानी की तरह बहा दिए. लेकिन इस ऑक्शन में कुछ खिलाडी ऐसे भी थे जिन्होंने कोई खरीददार तक नहीं मिला. इसी के चलते आज हम आपको ऐसे खिलाडियों के बारे में बताने वाले है, जिन्होंने अपने देश के लिए वर्ल्ड कप भी जीता है. फिर भी इस नीलामी में सभी फ्रैंचाइज़ीयों ने इन्हें नजरअंदाज कर दिया.
1.ऑरोन फिंच:-
अपनी आतिशी बाल्लेबाजी के लिए मशहूर ऑरोन फिंच को इस आईपीएल नीलामी में कोई खरीददार नहीं मिला है. जब ऑरोन फिंच अपनी लय में आते है, तो किसी भी गेंदबाजी क्रम की धज्जिय उदा देते है. वही ये लम्बे लम्बे चौक्के छक्के लगाने के लिए भी जाने जाते है. इस खिलाडी ने पिछले साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया के लिए पहला t20 खिताब जीता है.
वही बात ऑरोन फिंच के अब तक के आईपीएल करियर की करे तो इन्होने 84 मैच खेले है, जिनमे 127.7 के स्ट्राइक रेट के साथ इन्होने 2005 रन बनाये है, जिसमे 14 अर्ध शतक भी है. लेकिन इस बार आईपीएल 2022 के लिए ऑरोन फिंच UNSOLD रह गये. ये हैरानी की बात है.
2. इयोन मोर्गन:-
इयोन मोर्गन भी अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है, इन्होने साल 2019 में अपनी कप्तानी में इंग्लैंड को वर्ल्डकप का ख़िताब जीताया था. वही आईपीएल के पिछले सीजन में इयोन मोर्गन खुद अकेले अपने दम पर KKR टीम को फाइनल तक लेकर गये थे. इसके बावजूद भी ना तो KKR ने साल 2022 के लिए इयोन मोर्गन को रिटेन किया, और नहीं नीलामी के दौरान कोई दिलचस्पी दिखाई.
बात इयोन मोर्गन के पिछले सीजन तक की करे तो इन्होने 83 आईपीएल के मैच खेले है, जिनमे 1405 रन बनाये है. वही खिलाडी T20 क्रिकेट का महारथी माना जाता है, इनकी बल्लेबाजी के तरकश में हर वो तीर मौजूद है, जो किसी भी टीम की गेंदबाजी के किसी भी क्रम को भेद सकता है.