आईपीएल के 15 वें सीजन के लिय खिलाडियों की नीलामी का बाजार सजा गया है, इसमें 10 आईपीएल टीमें लगातार 590 खिलाडियों पर जमकर बोली लगा रही है, जिसमे कई खिलाडी ख़रीदे जा चुके है. लेकिन इस ऑक्शन में मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना को कोई खरीददार नहीं मिला. जिस वजह से इस बार मिस्टर आईपीएल unsold रह गये है.
CSK के लिए खेला था पिछला सीजन:-
दरअसल, सुरेश रैना ने अपना पहला आईपीएल सीजन CSK के लिए खेला था, लेकिन टीम ने इन्हें इस बार के लिए रिटेन नहीं किया था. ऐसे में सुरेश रैना को इस ऑक्शन में उतरना पड़ा. लेकिन यहाँ भी उनका कोई खरीददार नहीं मिला. जिस वजह से खुद सुरेश रैना और उनके फैन्स काफी निराश है. बता दे की इस ऑक्शन के लिए सुरेश रैना ने अपना बेस प्राइस भी 2 करोड़ रखा था.
ये दो अन्य खिलाडी भी रहे UNSOLD!
लेकिन अभी सुरेश रैना को एक और मौका मिल सकता है, यदि वो फिर भी UNSOLD रहे तो निश्चित ही सुरेश रैना के लिए ये एक बड़ा झटका होगा. इनके अलावा ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ, साऊथ अफ्रीका के डेविड मिलर भी UNSOLD रहे है. वही CSK ने एक बार फिर ड्वेन ब्रावो को पानी टीम में शामिल किया है. बता दे की इसमें ड्वेन ब्रावो को 4.25 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया है.
बता दे की सुरेश रैना शुरुआत से ही CSK का हिस्सा बने हुए थे, और तब से टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे थे. हालाँकि बीच में 2 सीजन सुरेश रैना ने गुजरात लायंस के लिए भी खेले थे. ऐसे में सुरेश रैना ने पिछले सीजन 2021 तक आईपीएल के कुल 205 मैच खेले जिनमे इन्होने 39 अर्धशतक और 1 शतक के साथ 5528 रन अपने खाते में जोड़े.