बुधवार को भारत और साऊथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज हो चूका है, इसका पहला मैच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने बल्ले और गेंद दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया और बड़ी ही आसानी से 8 विकेट से ये मैच जीता और इसी के साथ सीरीज में भी भारतीय टीम ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.
लेकिन आपको बता दे की इस मैच में एक ऐसा वाकया हुआ जिसकी अब काफी तेजी से चर्चा हो रही है. कहा जा रहा है की साऊथ अफ्रीका की बैटिंग के समय रोहित शर्मा ने विराट कोहली और सुर्याकुमार यादव की सहमती पर DRS लिया था. लेकिन रोहित को ये DRS गंवाना पड़ा.
दरअसल, जब दीपक चाहर और अर्शदीप सिंह की घातक गेंदबाजी के कारण SA का टॉप आर्डर ताश के पत्तो की तरह बिखर गया था. उसके बाद SA के एडन मारक्रम ने पारी को संभाला था. जब वो 24 गेंदों में 25 रन बनाकर आउट हुए थे. लेकिन उससे कुछ समय पहले भारत को मारक्रम को छोटे स्कोर पर आउट करने के मौका दिखा था.
इस समय अर्शदीप सिंह पारी का तीसरा ओवर डाल रहे थे तब इस ओवर की तीसरी गेंद पर मारकर्म गच्चा खा गये थे. तब अर्शदीप और ऋषभ पन्त ने ऐसा व्यक्त किया था की गेंद बल्ले के किनारे से लगी है लेकिन रोहित स्यूर नहीं थे. तब कमेंट्री कर रहे रवि शास्त्री ने अपनी कमेंट्री में बताया कवर और एक्स्ट्रा कवर पर कोहली और सुर्याकुमार यादव खड़े थे उनकी सहमती के बाद ही रोहित शर्मा रिव्यु के लिए गये थे. यहाँ ये स्पष्ट नहीं हुआ था की रोहित ने अर्शदीप या ऋषभ की तरफ देखा था या नहीं.
हालाँकि, जब रिव्यु देखा गया तो उसमे साफ नजर आया की गेंद बल्ले से नहीं लगी है. तब बल्लेबाज नॉटआउट रहा. वही, रोहित शर्मा, ऋषभ पन्त के साथ खड़े हुए एक निराश मुस्कान के साथ नजर आये, वही इस समय कोहली और सुर्याकुमार का रिएक्शन भी देखने वाला था.