विराट कोहली के बाद टीम इण्डिया के लिए T20 और वनडे फोर्मेट की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे है, लेकिन अब टीम इण्डिया की टेस्ट कप्तानी BCCI के लिए सिरदर्द बनी हुई है. क्योकि रोहित शर्मा को टेस्ट टीम की कप्तानी सौपना सही नहीं माना जा रहा है. ऐसा इसलिए, रोहित शर्मा की उम्र 34 साल हो चुकी है और ऐसी उम्र में अधिकांश खिलाडी क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने का रुख कर लेते है.
लेकिन यदि BCCI आगे का भी सोच रही है, तो रोहित शर्मा को टेस्ट टीम की कप्तानी देना ठीक नहीं होगा, क्योकि अब इनके पास गिनती की कुछ ही दिन शेष बचे है. ऐसे में टीम इण्डिया में एक खिलाडी ऐसा है, जिसे टेस्ट टीम की कप्तानी सौपी जा सकती है. और इसका समर्थन क्रिकेट लवर के अलावा पूर्व महशूर क्रिकेटर सुनील गावस्कर भी कर चुके है.
जी हां.. इस खिलाडी का नाम ऋषभपन्त है, जोकि भारत के लिए टेस्ट टीम की कप्तानी करने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. क्योकि बीते दिनों ऋषभपन्त का बहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है. पिछले महीने साऊथ अफ्रीका के केपटाउन में खेली गई टेस्ट सीरीज के दौरान ऋषभपन्त ने शतक लगाकर फेंस का दिल जीत लिया था. हालाँकि भारतीय टीम इन दोनों में से एक भी सीरीज अपने नाम नहीं कर पाई थी. लेकिन यहाँ ऋषभपन्त के आक्रमक तेवर जरुर देखने को मिले थे.
बता दे की विराट कोहली को केवल 27 साल की उम्र में ही टेस्ट टीम की कप्तानी मिल गई थी, इसके बाद 29 साल की उम्र में T20 की कप्तानी मिली थी. इसी के चलते अब BCCI का टारगेट भी ये होगा की 24 वर्षीय ऋषभपन्त को टेस्ट टीम का कप्तान बनाने के मौका दिया जाए. बता दे की ऋषभपन्त अपनी उम्र के इस पड़ाव पर ना केवल आईपीएल में 20 ओवर बल्कि 50ओवर के इंटरनेशनल क्रिकेट में भी खासा प्रदर्शन कर रहे है.