दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज हाल ही समाप्त हुआ है जिसमे टीम इंडिया को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा है। इसी के साथ साउथ अफ्रीका में भारत के पास से इतिहास रचने का मौका भी चला गया, क्योंकि इससे बढ़िया मौका टीम इंडिया को आगे शायद ही कभी मिलेगा। क्योंकि इस बार मेजबान टीम पहले से बहुत कमजोर थी। इस टेस्ट सीरीज में खासकर बल्लेबाजों ने फैंस को निराश किया है।
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में तकरीबन सभी भारतीय बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन से लोगों को निराश किया है। यही कारण है कि इस टेस्ट सीरीज में भारत एक बार भी 300 रनों का आंकड़ा पार नहीं किया। आज हम भारतीय टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के बारे में बात करने जा रहे हैं, क्योंकि उनके बल्ले से दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज में रन नहीं निकले हैं।
मयंक अग्रवाल पर भड़के हरभजन सिंह
मयंक अग्रवाल ने भारत में हमेशा अच्छी बल्लेबाजी की है और घरेलू क्रिकेट में भी उनका प्रदर्शन हमेशा शानदार रहा है। इसी वजह से उन्हें बार-बार टीम में जगह दी जा रही है, लेकिन दक्षिण अफ्रीका की धरती पर वो बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए हैं। अब भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने भी मयंक अग्रवाल को टीम से बाहर करने की मांग कर रहे हैं।
मयंक अग्रवाल को लेकर हरभजन सिंह ने कहा कि अब उनकी जगह टीम में नहीं बनती है, क्योंकि पिछले 6 पारियों में मयंक ने अपनी बल्लेबाजी से सबको निराश किया है। भज्जी के अनुसार मयंक अग्रवाल की जगह टीम में शुभमन गिल या पृथ्वी शॉ को मौका दिया जाना चाहिए। उस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर भी टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की करने में लगे हैं।
आपको बता दें कि हरभजन सिंह चाहते हैं कि पृथ्वी शॉ को अब भारतीय टेस्ट टीम में मौका दिया जाना चाहिए। क्योंकि टीम इंडिया से बाहर होने के बाद घरेलू क्रिकेट में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की है। पृथ्वी शॉ टीम इंडिया के लिए सिर्फ 5 टेस्ट मैचों की 9 पारियों के दौरान बल्लेबाजी की है और उस दौरान उन्होंने 42.38 की औसत से 339 रन बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में पृथ्वी ने एक शतक और दो अर्द्धशतक लगाया है।