वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हो चूका है. bcci ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी किये भारतीय स्क्वाड में कई नए खिलाडियों को शामिल था, और कई खराब फॉर्म में चल रहे खिलाडियों को बहार का रास्ता दिखाया था, बाहर हुए खिलाडियों में एक नाम रविन्द्र जडेजा का भी है. ये खिलाडी अपनी घातक गेंदबाजी और डेथ ओवर में बल्लेबाजी के लिए भी जाना जाता है, वही फील्डिंग में भी ये खिलाडी महारथी है. लेकिन वेस्ट इंडीज के खिलाफ भारतीय टीम में एक खिलाडी के शामिल हो जाने की वजह से अब जडेजा का क्रिकेट करियर खतरे में नजर आ रहा है.
दरअसल, इस सीरीज में रविन्द्र जडेजा को अपने फिटनेस कारणों की वजह से टीम से बहार होना पड़ा है, और इनकी जगह एक खतरनाक आलराउंडर को टीम में मौका दिया है. ये खिलाडी कुछ ही गेंदों में मैच का रुख बदलने में माहिर है, जिसकी वजह से अब रविन्द्र जडेजा का टीम में वापसी कर पाना बेहद मुश्किल हो सकता है.
बता दे की इस खिलाडी का नाम वाशिंगटन सुंदर है, इस खिलाडी को विंडीज के खिलाफ पहले वनडे की प्लेइंग 11 में मौका दिया गया, जहा इस खिलाडी ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया और बहुत ही किफायती गेंदबाजी करते हुए टीम के कप्तान रोहित शर्मा को खुश कर दिया, इस खिलाडी ने इस मैच में 9 ओवर में केवल 30 रन देकर 3 विकेट उड़ा लिए. सुंदर के इस तरह के प्रदर्शन को देखते हुए अब उनकी टीम में जगह पक्की मानी जा सकती है.
बता दे की सुंदर भारतीय टीम की तरफ से क्रिकेट के तीनो फोर्मेट खेल चुके है, इन्होने 1 वनडे, 30 टी20 और 4 टेस्ट मैच में कमाल का प्रदर्शन किया है. विजय हजारे ट्राफी के सेमीफाइनल में इस खिलाडी ने 61 गेंदों पर 70 रन की पारी खेलकर, जिनमे 8 चौक्के शामिल है दर्शको का दिल जीत लिया था. वही बीते दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी सुंदर ने 4 विकेट चटकाए थे, इसके अलावा आईपीएल में तो ये कमाल का प्रदर्श करते ही है.