पिछले महीने दिसम्बर 2022 में आईपीएल के 16 वें सीजन के लिए मिनी ऑक्शन हुआ था, हर बार की तरह इस ऑक्शन में भी फ्रैंचाइज़ीयो ने खिलाडियों पर खूब पैसे बहाये थे. वही, इस ऑक्शन में मुंबई इंडियन्स टीम ने ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ आलराउंडर कैमरून ग्रीन पर 17. 50 करोड़ रूपये लुटाये थे.
लेकिन अब इनका IPL खेलना संदिग्ध लग रहा है. क्योकि हाल ही में साऊथ अफ्रीका के खिलाफ एक मैच में इन्हें गंभीर चोट लग गई है. मिली जानकारी के अनुसार इनके दाये हाथ की अंगुली की हड्डी टूट चुकी है. इतना ही नहीं हड्डी टूटकर बाहर भी आ गई है. ऐसे में अब उन्हें सर्जरी करवानी पड़ी है.
मिली जानकारी के अनुसार इन्हें अब ठीक होने में 2 महीने या उससे अधिक समय लग सकता है. इसके बाद भी वो आईपीएल खेले या ना खेले इस बारे में कुछ नहीं कह जा सकता है. ऐसे में अब MI टीम जरुर उनका रिप्लेसमेंट ढूंढ रही होगी. ऐसे में अब हम आपको उन 3 खिलाडियों के नाम बताने वाले है जिन्हें MI अपने जल्द ही साइन कर सकती है.
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम श्रीलंका क्रिकेट टीम के धाकड़ आलराउंडर दशुन शानाका का नाम सामने आता है, ये लोअर आर्डर के धाकड़ बल्लेबाज माने जाते है. ये माध्यम तेज गति की गेंदबाजी भी करते है. इसलिए ये MI के लिए कैमरून का अच्छा विकल्प हो सकते है.
इसके बाद इस लिस्ट में साऊथ अफ्रीका के वेन पार्नेल का नाम सामने आते है, ये MI को नंबर 7 या 8 पर बल्लेबाजी का अच्छा विकल्प दे सकते है. इन्होने अभी तक आईपीएल में 26 मैच खेले है और 26 ही विकेट लिए है. इसके लावा इस लिस्ट में तीसरा नाम न्यू ज़ीलैण्ड क्रिकेट टीम के जिमी निशाम का सामने आता है. ये न्यू ज़ीलैण्ड के बाए हाथ के बल्लेबाज है. ये भी MI के लिए अच्छा विकल्प हो सकते है.
- दशुन शानाका
- वेन पार्नेल
- जिमी निशाम