जब से विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी छोड़ दी है उसके बाद दुनिया के बहुत सारे पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों ने हैरानी जताई है। क्योंकि किसी को उम्मीद नहीं था कि विराट कोहली इतनी जल्दी टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी से इस्तीफा दे देगा। क्योंकि टेस्ट क्रिकेट में कोहली ने टीम इंडिया के लिए हमेशा अच्छी कप्तानी की है। पिछले कुछ समय से भले ही कुछ चीजें उनके हित में नहीं गई हो, लेकिन टेस्ट क्रिकेट का पिछला रिकॉर्ड कोहली का अच्छा रहा है।
विराट कोहली भारतीय टीम के लिए टोटल 68 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है जिसमे से टीम इंडिया को 40 मुकाबलों के दौरान जीत और 17 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, वहीं 11 टेस्ट मैच ड्रॉ भी रहे हैं। इसी वजह से विराट कोहली की गिनती दुनिया के सबसे सफल कप्तानों की सूची में होती है। इन दिनों कोहली को लेकर फैंस के साथ-साथ बहुत सारे क्रिकेटर भी अपनी प्रतिक्रया दे रहे हैं। अब विराट कोहली के एक करीबी दोस्त ने भी उनके हैरान भरे फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
डिविलियर्स ने कोहली को लेकर कही यह बात
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तूफानी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के बारे में हम जानते हैं, क्योंकि वो एक समय विश्व के सबसे खतरनाक बल्लेबाज माने जाते थे। क्योंकि वो दुनिया के किसी भी गेंदबाज की धज्जियां उड़ाने की काबिलियत रखते थे। विराट कोहली और एब डिविलियर्स एक अच्छे दोस्त भी है, क्योंकि ये दोनों बल्लेबाज आईपीएल में एक साथ आरसीबी के लिए खेल चुके हैं। अब कोहली ने जब टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी पद से इस्तीफ़ा दे दिया है तो उसके बाद एबी डिविलियर्स ने एक ट्विट के जरिए विराट कोहली की तारीफ़ करते हुए लिखा वेल डन, विराट।
Well done, Virat! U most definitely raised the bar👏💪
— AB de Villiers (@ABdeVilliers17) January 16, 2022
ऐसा नहीं है कि सिर्फ एबी डिविलियर्स ने ही विराट कोहली को शुभकामनाएं दी है। उसके अलावे भी दुनिया के कई दिग्गजों का नाम इस सूची में मौजूद है। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व महान बल्लेबाज सर विवियन रिचर्ड्स भी विराट कोहली को बधाई देते हुए एक अच्छी कप्तानी के लिए उनकी प्रशंसा की। इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान दिग्गज स्पिन गेंदबाज शेन वार्न ने लिखा कि आप और आपकी टीम ने आपके नेतृत्व में जो हासिल किया है, उसके लिए आपको बधाई।