भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना पिछले कुछ वर्षो से मैदान में अच्छा प्रदर्शन कर रही है, जिस वजह से वो अब भारत में ही नहीं बल्कि विश्व में भी एक जानी मानी महिला क्रिकेटर बना चुकी है. ऐसे में अब खबर है की ICC यानी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने स्मृति मंधाना को साल 2021 के लिए सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर चुना है. बता दे की स्मृति मंधाना ने 2021 में खेले गये सभी फोर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया था, जिसके लिए इन्हें ये अवार्ड दिया गया.
अवार्ड मिलने के बाद कही ये बात:-
स्मृति मंधाना ने अवार्ड मिलने के बाद अपने ब्यान में कहा की में इस प्रतिष्ठित राचेल हेय्होए ट्राफी को पाकर बेहद ख़ुशी और सम्मानित महसूस कर रही हु. और में अपने उन सभी साथियों, मित्रो, कोचो और प्रशंसको की आभारी हु जिन्होंने मेरी इस यात्रा में मेरा साथ दिया और मुझ मे विश्वास रखा. स्मृति मंधाना ने कहा की इस कठिन वर्ष में मुझे ये उच्च वर्ग की मान्यता, मेरे खेल और को बेहतर बनाएगी और टीम इंडिया की सफलता के लिए मुहे प्रेरित करेगी.
वही स्मृति मंधाना ने इसी साल 2022 में न्यूज़ीलैण्ड में होने वाले वनडे विश्वकप को लेकर कहा की अब हमें इसे जीतने के लियें एक टीम और एक इकाई में काम करना होगा, और वनडे विश्वकप 2022 के जितने पर ध्यान देना होगा.
साल 2021 में बनाये ये बड़े रिकॉर्ड:-
बता दे की बीते वर्ष स्मृति ने कुल 22 इंटरनेशनल मुकाबलों में हिस्सा लिया था, जिसमे इन्होने 38.86 के औसत से 855 रन बनाये थे. इसमें इनके 1 शतक और 5 अर्धशतक शामिल है. बता दे की स्मृति ने अपने करियर का पहला शतक ऑस्टेलिया के खिलाफ ही लगाया था, जिसके लिए इन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुना गया था. और दुसरे वनडे में 86 रन बनाये थे.
वही स्मृति ने साऊथ अफ्रीका के खिअल्फ़ खेले गये मुकाबले में भी जोरदार प्रदर्शन किया था, भारत ने इस सीरीज में 8 में से 2 मैच आपने नाम किये थे. जीते गये इन 2 मैचों में स्मृति ने एक में तो नाबाद 80 रन बनाये थे, जबकि अंतिम T2OI में 48 रन बनाये थे. वही इंग्लैंड के खिलाफ खेले गये मुकाबले में भी स्मृति ने पहली पारी में 78 रन बनाए थे, लेकिन ये मैच ड्रा पर समाप्त हो गया था.