डबलिन के द विलेज स्टेडियम में भारत और आयरलैंड के बीच 2 मैचों की टी 20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया जिसमे भारतीय टीम ने 7 विकेट से अपनी जीत दर्ज की। और सीरीज में 1-0 से अपनी बढ़त बनाई। ये मैच भारत के लिए कई मायनो में काफी महत्वपूर्ण रहा। क्योकि इस मैच में भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या ने बतौर कप्तान डेब्यू किया, इसी के साथ युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना डेब्यू मैच खेला।
इसके अलावा इस मैच में दीपक हुड्डा को पारी की ओपनिंग करने का मौका मिला। जी हां, इस मैच में दीपक हुड्डा ने पारी की ओपनिंग करते हुए कमाल का प्रदर्शन किया। जिसे देखकर सभी लोग हैरान रह गये। मानो IRE vs IND मैच में हुड्डा नाम का तूफ़ान आ गया हो। हुड्डा ने ओपनिंग करते हुए केवल 29 गेंद में नाबाद 47 रन की तूफानी पारी खेली और टीम इण्डिया को जीत दिलाने में अपनी अहम भूमिका रही।
इन्होने अपने इस पारी में 4 चौके और 2 आतिशी छक्के जड़े। जहां इनका स्ट्राइक रेट 162.07 रहा। जबकि इस मैच में इनके ओपनिंग पार्टनर रहे ईशान किशन केवल 26 रन बनाकर पवेलियन लौट गये। दीपक के इस कमाल के प्रदर्शन को देखते हुए सभी ने उनकी जमकर तारीफ की।
ये बात साल 2021 में एक घरेलू क्रिकेट मैच की है, जब दीपक हुड्डा, कप्तान हार्दिक पांड्या के बड़े भाई क्रुनाल पांड्या की कप्तानी में बड़ोदा के लिए खेल रहे थे। तब हुड्डा ने क्रुनाल पांड्या पर आरोप लगाया था की उसने मुझे मेरे क्रिकेट कैरियर को खत्म करने की धमकी दी है। जिसके बाद इनके बीच विवाद काफी हद तक बढ़ गया था और हुड्डा ने बड़ोदा टीम को छोड़ दिया था।
लेकिन अब हार्दिक के कप्तान बनते ही दीपक हुड्डा की किस्मत चमक गई है। पहले तो हार्दिक ने हुड्डा को प्लेइंग 11 में शामिल किया और फिर सलामी बल्लेबाज के तौर पर ओपनिंग पर भी उतारा। वैसे आपको बता दे की आईपीएल 2022 में क्रुनाल पांड्या और दीपक हुड्डा एक ही टीम लखनऊ सुपर जायन्ट्स के लिए खेलते हुए नजर आये थे। और उनके बीच सभी दूरियाँ दूर दूर होती नजर आई। और फिर से वो एक अच्छे दोस्त बन गये।