क्रिकेट के इतिहास में पहले से ही दुनिया के हर मैदान में भारतीय बल्लेबाजो का बोलबाला रहा, जबकि गेंदबाजों का इस मामले में हाथ थोडा टाइट रहा है. लेकिन अब वो समय नहीं रहा, समय बदल चूका है. भारतीय टीम की बल्लेबाजी तो कमाल है ही लेकिन अब अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर भी भारतीय टीम की गेंदबाजी भी बड़े बड़े कमाल कर रही है. और अब भारतीय टीम में ऐसे कई गेंदबाज शामिल है जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्टेज पर बड़े मुकाम हासिल किये है.
खबरों की माने तो भारत ने साल 1974 से अपने अंतर्राष्ट्रीय वनडे क्रिकेट की शुरुआत की थी. और तब से लेकर अब तक लगभग 250 से अधिक खिलाडी भारत के लिए वनडे मुकाबला खेल चुके है. लेकिन भारतीय टीम में अभी तक ऐसे दो ही गेंदबाज हुए है, जिन्होंने अपने करियर के अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू वनडे में मैच में पहली ही गेंद पर विकेट लिए है. तो चलिए जानते है कौन है वो बलेबाज..
1.सदगोपन रमेश:-
कहा जाता है भारतीय टीम में सदगोपन रमेश नाम के एक ऐसे गेंदबाज हुए है, जिन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू वनडे में मैच में पहली ही गेंद पर विकेट उड़ाया है. इन्होने साल 1999 में श्री लंका के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया था, लेकिन किसी वजह से इन्हें इस मैच में गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला. लेकिन इसी साल जब उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ गेंदबाजी का मौका मिला, तो इन्होने पहली ही गेंद पर वेस्टइंडीज के निक्सन मेकलीन का विकेट उड़ा दिया था.
2. भुवनेश्वर कुमार:-
भुवनेश्वर कुमार मौजूदा समय में भारतीय टीम के लिए किफायती गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते है. इन्होने साल 2012 में भारत की वनडे टीम में पकिस्तान के खिलाफ डेब्यू किया था. उस दौरान चेन्नई में खेले गये मैच में भुवनेश्वर कुमार डेब्यू वनडे मैच में पहली ही गेंदपर पकिस्तान के धाकड़ बल्लेबाज मोहम्मद हाफिज का विकेट उड़ाया था. जोकि अपने आप में एक अनोखा रिकॉर्ड है.