क्रिकेट के मैदान में किसी भी टीम को जितनी उम्म्दे एक बल्लेबाज से होती है, उसे कही ज्यादा एक गेंदबाज से होती है. भारतीय क्रिकेट से कई दिग्गज बल्लेबाज हुए है, लेकिन पहले समय में भारतीय खिलाडियों की गेंदबाजी इतनी अच्छी नहीं थी. लेकिन अब भारतीय खिलाडियों की गेंदबाजी में काफी मजबूती देखने को मिलती है. और अब भारतीय गेंदबाज भी बल्लेबाजो की तरह दुनिया के तमाम मैदानों में इतिहास रच रहे है.
कहा जाता है की भारत ने पहली बार साल 1974 में ICC के द्वारा आयोजित वनडे फोर्मेट खेला था. और तब से लेकर आज तक कई गेंदबाज हुए है, लेकिन इन गेंदबाजों में भारतीय टीम से केवल 2 ही ऐसे गेंदबाज हुए जिन्होंने अपने करियर के पहले वनडे डेब्यू में ही पहली ही गेंद पर विकेट लिया. वही दुनियाभर के गेंदबाजों की बात करे तो अब तक 26 गेंदबाजों ने ये कारनामा किया है.
1. सदगोपन रमेश:-
भारतीय क्रिकेट के इतिहास में ये ऐसा पहला गेंदबाज हुआ, जिसने अपने डेब्यू वनडे में पहली ही गेंद पर विकेट उड़ाया, कहा जाता है की इस खिलाडी ने मार्च में 1999 में श्रीलंका के खिलाफ भारत की वनडे टीम में डेब्यू किया था, लेकिन इस मैच में इसे खेलने का मौका नहीं दिया गया. लेकिन इसके बाद जब सितम्बर 1999 में ही इसे वेस्टइंडीज के खिलाफ गेंदबाजी का मौका दिया. तो इसने पहली ही गेंद पर वेस्टइंडीज के बल्लेबाज निक्सन मैक्लीन का विकेट लेने में कामयाबी हासिल की थी.
2.भुवनेश्वर कुमार:-
भले ही आज भुवनेश्वर कुमार खराब फॉर्म से गुजर रहे हो, और इन दिनों टीम इण्डिया से बाहर हो. लेकिन अपने वनडे डेब्यू मैच में पहली ही गेंद पर विकेट लेने का दूसरा इतिहास इस खिलाडी ने रचा है. भुवनेश्वर कुमार ने साल 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे मैच में डेब्यू किया था, और अपनी पहली ही गेंद पर पकिस्तान के मोहम्मद हाफिज का विकेट ले लिया था. वैसे ये खिलाडी अब तक भारत के 114 वनडे मैच खेल चूका है, जिसमे इसने 132 विकेट अपने नाम किये है.