पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 1020 दिनों के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक लगाया है. उनके इस शतक से विश्व क्रिकेट के सभी फैंस खुश हैं. यही नहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान के लोग भी विराट कोहली के इस शतक पर जश्न मना रहे हैं. इसी कड़ी में पाकिस्तान के खिलाड़ी इमाद वसीम ने कोहली को लेकर अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया. इस पोस्ट में उन्होंने भारतीय पूर्व कप्तान की जमकर तारीफ की है. अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली ने शानदार शतक जमाया. पिछले 3 सालों से कोहली के शतक का हर कोई इंतजार कर रहा था. 8 सितंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने इंतजार को खत्म किया और अपना 71वां शतक जड़ा.
विराट कोहली के शतक का जश्न पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने भी मनाया. उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए विराट कोहली को बधाई दी. इसी बीच पाकिस्तान की टीम के खिलाड़ी इमाद वसीम ने भी कोहली की तारीख में एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने विराट कोहली को टैग करते हुए लिखा कि प्लेनेट का बेस्ट क्रिकेटर वापस आ गया है. लेकिन उनका यह पोस्ट पाकिस्तानी फैंस को रास नहीं आया और फिर वह इमाद वसीम को ट्रोल करने लग गए.
The best player on the planet is back @imVkohli #GOAT
— Imad Wasim (@simadwasim) September 8, 2022
Bhai karachi ka captain abhi bhi babar azam hi hai
— Ahsan Abbas (@AhsanAbbas1412) September 8, 2022
Best on the planet is @babarazam258 where have you been since 2019
— BE11LAL (@BE11LAL) September 8, 2022
abep logoon ne kabhi babar ki taareef ki hai???? shrm kro
— Ṩᾄᾗḋἔἔῥ-ќὗмᾄʀ1031♡ツ (@Sandeep41122277) September 8, 2022
Sahi drop kia hai apko
— ʕ´• ᴥ•̥`ʔ|//pct stan (@SanaaIqball) September 8, 2022
No wonder you are not in the team.
— #14 (@kelakarao) September 8, 2022
IPL mein chance tumhen phir bhi nhi milna
Afghani r getting thr seats booked in IPL— Syed Muzammil Iqbal (@NomiPatriot) September 8, 2022
अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का चुनाव किया. रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल ने टीम का नेतृत्व किया. पारी की शुरुआत करने उतरी विराट कोहली, केएल राहुल की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की. पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 122 रनों की शतकीय पारी खेली तो वहीं कप्तान केएल राहुल ने भी अर्धशतक लगाया. अफगानिस्तान की टीम निर्धारित ओवरों में 111 रन ही बना पाई. भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. 4 ओवरों में 4 रन देकर 4 विकेट चटकाए. साथ ही 1 मेडन ओवर भी डाला.
Read This:- PAK vs AFG: ‘दबाकर कूट दिए..फैंस हो तो ऐसे’ पाकिस्तानी फैंस को पीटते देख भारतीय फैंस ने ऐसे लिए मजे