चम्मच ने बड़ी किस्मत : गली में से मात्र 90 पैसे में खरीदी थी टूटी चमच्च, नीलामी हुई तो मिल गए 2 लाख रूपये
एक कहावत हैं इन्सना की किस्मत में क्या लिखा है वो किसी को नही पता, अलगे ही पल कोई भी करोड़पति बन सकता है कोई भी करोड़पति से रोडपति बन सकता है, इसका उदाहरण एक शख्स है जिसने 90 पैसे में पुरानी टूटी हुई चम्मच खरीदी लेकिन बाद में किस्मत बदल गयी और लाखों की लोटरी लग गयी.
रिपोर्ट के मुताबिक लंदन की सड़को पर एक युवक ने पुरानी चमच बिकती हुई दिखी. उसे लगा कि ये चम्मच दुर्लभ मध्यकालीन हो सकता है. शख्स ने 90 पैसे देकर चम्मच खरीद ली. जैसे ही उसने उस चम्मच की जांच की तो पता चला कि ये 13वीं शताब्दी के अंत में चांदी से बनाई गई थी.
उस आदमी ने तुरंत ही लॉरेंस नीलामीकर्ताओं से कांटेक्ट किया और उस चमच का रजिस्ट्रेशन करा दिया, रजिस्ट्रेशन के बाद इसकी बोली लगातार बढ़ती गई. अंतिम में चम्मच 1,97,000 में बेची गई.
शख्स को ऑनलाइन नीलामी के जरिए चम्मच के 2 लाख रुपये मिले. शख्स पैसे लेकर इंग्लैंड के पूर्वी हिस्से में जा रहा है, जहां वह अब छुट्टी मनाएगा.