पटना में मेट्रो निर्माण कार्य ने पकड़ी रफ्तार, 2923 करोड़ से अधिक का है पूरा प्रोजेक्ट, कितना पूरा हुआ काम
पटना में मेट्रो निर्माण कार्य अब तेजी से आगे बढ़ रहा है जो की बिहार बासियों के लिए अच्छी खबर, जितनी जल्द मेट्रो का निर्माण पूरा होगा उतनी ह जल्दी बिहार की जनता मेट्रो का आनंद ले सकती है, पटना में मेट्रो के निर्माण का काम कर रही डीएमआरसी के अनुसार पहले के मुकाबले काम में तेजी आई है.
पटना में मेट्रो का निर्माण कर रही डीएमआरसी ने दोनों कोरिडोर के काम तेजी से करने के लिए अभी तक कुल 15 टेंडर जारी किये है ये सभी टेंडर करीब 2923 करोड़ से अधिक कीमत के हैं इनमे कई प्रोजेक्टों पर काम किया जाना है. रिपोर्ट के मुताबिक इन 15 टेंडरो में से अधिक टेंडरो की निविदा फाइल कम्पलीट हो गयी है.
रिपोर्ट के मुताबिक पटना मेट्रो के ओवरहेड उपकरणों को लगाने पर करीब 144.65 करोड़ की लागत आयेगी. इसे 36 माह में पूरा किया जायेगा.प्राथमिक कॉरिडोर की कुल लंबाई 6.1 किमी है.इसमें स्टेशन कुल 5 स्टेशन आयंगे जो की न्यू पाटलिपुत्र आइएसबीटी, जीरो माइल, भूतनाथ, खैमनीचक और मलाही पकड़ी होंगे.
दोनों कोरिडोर में होंगे इतने मेट्रो स्टेशन :
पटना स्टेशन-भूमिगत
-आकाशवाणी-भूमिगत
-गांधी मैदान-भूमिगत
-पीएमसीएच-भूमिगत
-पटना विश्वविद्यालय-भूमिगत
-मोइनुल हक स्टेडियम-भूमिगत
-राजेंद्र नगर-भूमिगत
-मलाही पकड़ी-उपरीगामी
-खेमनीचक-उपरीगामी
-भूतनाथ रोड-उपरीगामी
-जीरो माइल-उपरीगामी
-पाटलिपुत्र आइएसबीटी-उपरीगामी