IAS में पूछा सवाल अगर प्रेमिका शादी के लिए नौकरी छोड़ने को कहे तो क्या करोगे? सवाल सुन सकपका गया कुंवारा लड़का, फिर
आईएएस की पोस्ट देश की सबसे बड़ी पोस्ट में से एक मानी जाती हैं | इस पोस्ट पर नौकरी करने के लिए कई कैंडीडेटस दिन-रात पढाई करते हैं | एग्जाम पास करने के बाद IQ लेवल का इंटरव्यू होता है जो कैंडीडेटस आईएएस के इंटरव्यू में पास हो जाता हैं उसका आईएएस की पोस्ट पर सरकारी नौकरी लग जाती हैं |
आईएएस का ये इंटरव्यू तीसरे फेस में होता है, जिसमे IQ से भरे अटपटे सवाल पूछे जाते हैं. जिनका जबाब देना आसान नही होता है आईएएस के इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवाल काफी अटपटे होते हैं जिनका जवाब कैंडीडेटस को अपनी तर्कशक्ति से देना पड़ता हैं | आज भी हम आईएएस के इंटरव्यू में पूछे गए कुछ सवालों के बारे में बताएंगे |

सवाल : अगर आपका बॉयफ्रेंड कहे कि ये नौकरी छोड़ दो तभी मैं तुमसे शादी करूँगा तो आप क्या करोगी ?
जवाब : अपने बॉयफ्रेंड से समस्या पूछूंगी, अगर फिर भी वो ना माने तो बॉयफ्रेंड को ही छोड़ दूंगी |
सवाल : एक अध्ययन के मुताबिक साल के किस महीने में लोग सबसे कम सोते है ?
जबाब : लोग फरवरी महीने में सबसे कम सोते हैं, क्योंकि फरवरी महीने में 28 दिन ही होते हैं |
सवाल : आपके शूज में कितने होल है ?
जबाब : वैसे तो हर शूज में होल्स की संख्या अलग-अलग होती हैं, लेकिन मेरे शूज में होल्स की संख्या 12 हैं |
सवाल : क्या लड़की को प्रपोज कर

ना अपराध हैं ?
जवाब : IPC के किसी भी सेक्शन में प्रपोज करने को अपराध की श्रेणी में नहीं लिखा गया है, इसलिए यह विधिक भाषा में अपराध नहीं माना जाता है |
सवाल : 1 से लेकर 100 तक की गिनती में 3 कितनी बार आता हैं ?
जवाब : 20 ( बीस ) बार आता हैं | ( यकीन नही हो तो खुद चेक कर लो )