युवा भारतीय स्पिन गेंदबाज राहुल चाहर बहुत कम समय में अपनी शानदार गेंदबाजी से टीम इंडिया तक का सफर तय किया है। आईपीएल में पिछले कई सीजन से मुंबई इंडियंस के लिए बेहतर गेंदबाजी करने वाले राहुल चाहर इन दिनों अपनी गर्लफ्रेंड के साथ एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं। आपने अभी तक भारतीय टीम के बहुत सारे खिलाड़ियों की गर्लफ्रेंड के बारे में पढ़ा और उसे देखा होगा। लेकिन अब आपको राहुल चाहर की गर्लफ्रेंड के बारे में भी जान लेना चाहिए, क्योंकि वो खूबसूरती के मामले में किसी हुस्न परी से कम नहीं है।
राहुल चाहर की गर्लफ्रेंड कौन है?
22 वर्षीय युवा स्पिन गेंदबाज राहुल चाहर की गर्लफ्रेंड का नाम ईशानी है जो एक दूसरे के प्यार में पागल है। आपको बता दें कि राहुल और ईशानी लंबे समय से रिलेशनशिप में है, इसी वजह आईपीएल में जब राहुल मुंबई इंडियंस के लिए खेलते थे तब इशानी को मुंबई की ड्रेस में स्टेडियम के अंदर देखा जाता था। ईशानी के ऐसी बहुत सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है।
आपको बता दें कि राहुल चाहर साल 2019 में ईशानी के साथ सगाई भी कर चुके हैं और उस दौरान उनके कजिन दीपक चाहर भी वहां मौजूद थे। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि राहुल चाहर बहुत जल्द ईशानी से शादी भी कर लेंगे, क्योंकि अब इनकी सगाई के काफी वक्त बित चुके हैं।
राहुल चाहर सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते हैं जिस वजह से उन्हें अपनी अपनी मंगेतर के साथ बहुत सारी तस्वीरें शेयर करते हुए देखा जाता है। लेकिन अभी तक उन्होंने अपनी शादी के बारे में फैंस को कोई जानकारी नहीं दी है, इस वजह से अब क्रिकेट फैंस को इन दोनों की शादी का बेसब्री से इंतजार होगा।
राहुल चाहर का करियर रहा है शानदार
राहुल चाहर स्पिन गेंदबाजी करते हैं और उन्होंने आईपीएल में साल 2017 से लेकर 2021 तक कुल 42 मैच खेले हैं और उस दौरान उन्होंने 25.98 की बेहतरीन औसत और 7.45 की अच्छी इकॉनमी के साथ रन खर्च करते हुए 43 विकेट झटक चुके हैं। आईपीएल में चाहर की सबसे अच्छी गेंदबाजी 27 रन देकर चार विकेट रहा है। इसके अलावा राहुल चाहर भारत के लिए खेलते हुए 6 टी-20 मैचों में 7 और एक वनडे मैच में 3 विकेट चटकाया है।