जब भी दुनिया के सबसे धुरंधर बल्लेबाजो की बात की जाती है तो उसमे टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज और मौजूदा हैड कोच राहुल द्रविड़ का नाम जरुर शामिल किया जाता है। क्योकि इन्होने भी दुनिया के हर क्रिकेट ग्राउंड पर भारत के लिए ताबड़तोड़ रनों की बरसात की है। और अपने नाम ढेरो रिकॉर्ड कायम किये है। इसी वजह से आज भारत के कई युवा क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को अपना आदर्श मानते है। और क्रिकेट में उनके जैसा बनाना चाहते है।
ऐसे में द्रविड़ के बेटे समित भी पीछे कैसे रह सकते है?? वो भी अपने पिता के नक्शेकदम पर चलकर दुनिया का स्टार बल्लेबाज बनाना चाहते है। और इसके लिए उन्होंने तैयारी भी शुरू कर दी है। आपको जानकर हैरान होगी की द्रविड़ के बेटे समित ने हाल ही में कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के वार्षिक अवार्ड शो में सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए अवार्ड हासिल किया है।
समित द्रविड़ ने साल 2019-20 में अंडर 14 में आदितिया इंटरनेशनल स्कूल की तरफ से 5 मैच में 681 रन ठोके थे। इस दौरान समित दो बार नाबाद रहे। इसमे इनका सबसे बेस्ट नाबाद 211 रन का स्कोर रहा है। बता दे की BTR शील्ड अंडर 14 डिवीज़न II माल्या इंटरनेशनल स्कूल की तरफ से डबल सेंचुरी ठोके के तलहका मचा दिया था। इस दौरान इन्होने 33 चौके जड़े थे।
बता दे की इस मैच में श्री कुमारन स्कूल की तरफ से समित की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 377 रन ठोके थे, जिसके जवाब में विरोधी टीम 110 रन बनाकर ही आल आउट हो गई थी। जिसके बाद समित की टीम ने काफी बड़े अंतर से इस मैच को जीत लिया था।