साऊथ अफ्रीका दौरे पर गई भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज के बाद अब साऊथ अफ्रीका के हाथो वनडे सीरीज में भी हार का सामना करना पड़ा है, बता दे की इस वनडे सीरीज में साऊथ अफ्रीका ने 3-0 से अपनी जीत दर्ज कराई है. टीम इंडिया की हार के बाद लोग टीम की अगुवाई कर रहे KL राहुल की आलोचना कर रहे है, वही अब टीम पर भी कई सवाल खड़े हो रहे है. ऐसे में अब भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ का बड़ा बयान सामने आया है. जिसमे उन्होंने बताया की टीम इंडिया की ये हालत होने का क्या कारण है.
ब्यान में कही ये अहम बाते:-
टीम के कोच राहुल द्रविड ने अपने ब्यान में KL राहुल का समर्थन करते हुए कहा की उन्होंने मैच के दौरान अच्छा प्रदर्शन किया था, फिर भी नतीजा टीम हमारे पक्ष में नहीं हो सका, लेकिन अब वो फिर से शुरुआत कर रहे है और आगे अच्छा प्रदर्शन करेंगे. वही राहुल द्रविड ने अपने ब्यान में ये भी कहा की इस मुकाबले में उन्हें 6वें नंबर पर हार्दिक पांड्या और 7वें पर रविन्द्र जडेजा की कमी महसूस हुई. उन्होंने कहा की जिन खिलाडियों को 6, 7 और 8वें नंबर पर होना चाहिए था, वो हमारे पास नहीं थे.
टीम में होते ये 2 दिग्गज, नहीं होती ऐसी खराब हालत:-
राहुल द्रविड ने अपने ब्यान बताया की कुछ फीटनेस कारणों की वजह से रविन्द्र जडेजा और हार्दिक पांड्या टीम में नहीं है. लेकिन जब इन दिनों की वापसी होगी तो टीम को कुछ सहूलियत मिलेगी. और फिर टीम इण्डिया आने वाले समय में अपना उम्दा प्रदर्शन करेगी.
टीम इण्डिया की आँखे खोलने वाली है ये सीरीज:-
टीम के कोच ने कहा की, वैसे साऊथ अफ्रीका के खिलाफ ये वनडे सीरीज हमारे लिए आँखे खोलने वाली सीरीज है. और टीम इण्डिया 2023 से पहले जितने अधिक वनडे खेलेगी उतनी ही टीम की तस्वीर साफ होगी. वही राहुल द्रविड ने अपने ब्यान कहा की अब हमें वेंकटेश अय्यर जैसे खिलाडी को 6वें नंबर पर गेंदबाजी के लिए ढालना होगा. और जब वेंकटेश और हार्दिक जैसे खिलाडी मैदान में उतरेंगे तो हमारे सामने जीत के कई विकल्प होंगे.