राहुल त्रिपाठी, मिडिल आर्डर के धाकड़ बल्लेबाज है. इन्होने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ टी -20 सीरीज के दुसरे मैच में अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया है. राहुल त्रिपाठी को काफी लम्बे समय के बाद टीम इण्डिया में डेब्यू का मौका मिला. आज हम आपको इंक फैमली के बारे में बाताने वाले है.
ये राहुल त्रिपाठी की काफी पुरानी तस्वीर है, इस तस्वीर में वो अपनी मम्मी और पापा के साथ नजर आ रहे है.
इस तस्वीर में राहुल त्रिपाठी के मम्मी और पापा अपने बेटे राहुल की ट्रॉफी अदि दिखा रहे है. बता दे की राहुल त्रिपाठी की माँ का नाम सरोज है. जबकि पिता का नाम अजय त्रिपाठी है. राहुल त्रिपाठी के पिता एक आर्मी अफसर है.
इस तस्वीर में राहुल त्रिपाठी अपने पुरे परिवार के साथ है. इसमें उनकी माँ सरोज, पिता अजय कुमार त्रिपाठी और बहन है. इनकी बहन का नाम रुपाली है.
इस तस्वीर में राहुल त्रिपाठी अपनी बहन रुपाली के साथ है. बता दे की राहुल त्रिपाठी 02 मार्च 1991 को झारखण्ड, रांची में हुआ था. यानि राहुल त्रिपाठी, महेंद्र सिंह धोनी के ही शहर से आते है.
राहुल त्रिपाठी, आईपीएल की दुनिया में अपना अच्छा खासा नाम कम चुके है. ये आईपीएल सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते है. आईपीएल 2022 से पहले KKR के लिए खेलते थे.
इस तस्वीर में राहुल त्रिपाठी, संजू सेमसन के साथ है. बता दे की राहुल त्रिपाठी अभी तक आईपीएल के 76 मैच खेले चुके है. जिनमे इन्होने 140 के स्ट्राइक रेट से 1798 रन बनाये है.