वो रंगीन मिजाज राजा जिसकी थी 365 रानियाँ, 50 से ज्यादा थे बच्चे, जानिए दिलचस्प कहानी
पुराने जमाने में भारत पर राजाओ का ही राज हुआ करता था और ये राजा किसी ना किसी वजह से मसहूर हुआ करते थे. एक ऐसे ही पटियाला के राजा था जो अपनी शादियों को लेकर बहुत ही मसहूर थे
पटियाला के महाराजा भूपिंदर सिंह थे, ये मात्र 9 साल की उम्र में ही पटियाला के राजा बन गये थे. लेकिन कार्यभार उन्होंने 18 साल की उम्र से ही सभाला था. महाराजा भूपिंदर सिंह ने पटियाला पर 38 सालों तक राज किया था.
रिपोर्ट के मुतबिक महाराजा भूपिंदर सिंह ने एक महल बनाया था जिसका नाम लीला भवन था इस भवन में बिना कपड़ो के जाने की इजाजत मिलती थी. महल में इन्होने एक कमरा भी बनाया था उस कमरे में सिर्फ राजा के अलाबा कोई दूसरा नही जा सकता था उसका नाम प्रेम मन्दिर था.
महाराजा भूपिंदर सिंह की 365 रानियाँ थी. उनके 88 बच्चे थे जिनमे से सिर्फ 55 ही जिन्दा रहे थे.
इसके अलाबा महाराज चीजों के लिए दुनियाभर में मशहूर थे। उनके पास विश्व प्रसिद्ध ‘पटियाला हार’ था जिसमे 2600 हीरे लगे हुए थे
कहा जाता है की महाराजा के महल में हर रोज 365 लालटेनें जलाई जाती थीं और हर लालटेन पर उनकी 365 रानियों के नाम लिखे होते थे। जो लालटेन सुबह पहले बुझती थी, राजा उस लालटेन पर लिखे रानी के नाम को पढ़ते थे और फिर उसी के साथ वो रात गुजारते थे।