कहते है की यदि जीवन में सफल होना हो तो काम वो करो जिसे करना आपको अच्छा लगे और जिसे आप अच्छे तरीके से कर सको। देखना एक दिन सफलता आपके कदम चूमेगी। ये ही काम किया था पाकिस्तान के कराची में जन्मी रजनी बेक्टर नाम की एक महिला ने। आज रजनी, रजनी फूड्स प्राइवेट लिमिटेड की कम्पनी की मालिक है और हजारो लोगो को अपनी कम्पनी में काम भी देती है। तो चलिए जानते है इनकी इस प्रेरणादायक जीवन की कहानी के बारे…
दरअसल, रजनी का जन्म कराची में एक सरकारी कर्मचारी के घर पर भारत की आजादी से पहले हुआ था। लेकिन जब साल 1947 में भारत और पाकिस्तान का बटवारा हुआ तब इनकी फैमली दिल्ली आ गई और यही पर रहने लगी। इसके बाद जब रजनी की उम्र केवल 17 साल थी तब इनकी शादी पंजाब के लुधियाना में एक बिजनेसमैन फैमली में करवा दी। लेकिन रजनी को खाना बनाने का काफी शौक था।
ऐसे में पति की मदद से पहले रजनी ने ग्रेजुएशन कम्पलीट किया और फिर अपने इंटरेस्ट के अनुसार पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी से बेकिंग का कोर्स किया। इसके बाद जब भी इनके घर कोई भी मेहमान या कोई मिलने वाला दोस्त आदि आता तो ये उसे अपने हाथो से बने केक , कुकीज और आइसक्रीम आदि खिलाती जोकि उन्हें बहुत पसंद आता। ऐसे में एक बार 1970 में उन्होंने दिवाली पर भी कुछ पैसे कमाने के चक्कर में स्टाल लगा दिया।
इस स्टाल में रजनी ने केवल 300 रूपये का खर्चा किया था और इसे रजनी को खूब तारीफ सुनने को मिली। लेकिन आप तो जानते है की इंसान इंसान होता है फिर क्या था रजनी के दिमाग में इसी काम को आगे बढ़ाने का विचार आया और उन्होंने 20 हजार रूपये खर्च करके एक यूनिट बना दी जिसमे वो ब्रेड, बिस्कुट बनाने का काम करने लगी। आज इनकी ये एक छोटी सी यूनिट बड़ी कम्पनी में तब्दील हो गई। जिसे अब इनके पति और बेटे मिलकर चलाते है।
Founder of @cremicafoods , and our chief guest at Khalsa College’s Lit Fest, Mrs. Rajni Bector with @Dr_Roopleen ‘s book, And so can you. 📚🖋️🙌 #writer #book pic.twitter.com/YcvYOKKhM4
— The Great Indian Book Tour (@TGIBooktour) March 9, 2020
वही, इन्होने पंजाब के लुधियाना में भी एक फ़ूड कम्पनी क्रेमिका को भी लांच कर दिया है। जोकि अब नार्थ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशो में भी माल सप्लाई करती है। आज इनकी कम्पनी के ब्रेड, बिस्कुट और आइसक्रीम 50 से भी अधिक देशो में जाता है। इनकी इस कम्पनी का सालाना टर्नओवर 700 करोड़ रूपये है। और तमाम लोगो को अपनी कम्पनी में रोजगार भी देती है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की पिछले साल भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद क्रेमिका कम्पनी की स्थापना को लेकर देश का चौथा सम्मान भी दे चुके है।
President Kovindpresents Padma Shri to Smt. Rajni Bector for Trade and Industry. She is the Founder of Cremica Group of Companies. She has dedicated her life to enriching communities around her and empowering womanhood in many forms. pic.twitter.com/GT410rBIO6
— President of India (@rashtrapatibhvn) November 9, 2021
#StocksToWatch | #MrsBectorsFood: Rajni Bector to retire as Director; Rajni Bector to be Chairperson Emeritus
Suvir Bajaj to be additional director (From Agencies) pic.twitter.com/tZVyXUFko5
— ET NOW (@ETNOWlive) March 30, 2021