रतन टाटा को याद आये अपने गुरु, इंस्टा पर शेयर की अपने गुरु की पुरानी फोटो, लोग बोले- आप लेजेंड हो
भारत के अरबों दिलों की धड़कन रतन टाटा जी कौन नही जनता, भारत के बच्चे बच्चे के दिल में रत्न टाटा जी के लिए इज्जत और प्यार बेमिशाल है, रत्न टाटा जी अपने देश की जनता के लिए हर सम्भव मदद करने के लिए किसी भी समय तैयार रहते हैं.
इसी बीच रतन टाटा जी को अपने गुरु जी की याद आई और उन्होंने उनके फोटो इंस्टा पर शेयर कर दी उन्होंने अपने गुरु जेआरडी टाटा के साथ एक फोटो शेयर की। इस तस्वीर के जरिए उन्होंने उनकी 117वीं जयंती पर उन्हें याद किया
जो तस्वीर रत्न टाटा जी ने शेयर की है वो 1992 में टाटा एस्टेट स्टेशन वैगन कार के लॉन्च समारोह में ली गई थी। रतन टाटा ने लिखा, ‘जेआरडी की 117वीं जयंती पर एक और यादगार तस्वीर, एक और स्मृति। श्री जेआरडी टाटा ने टाटा को ‘टाटा’ कार बनाने का सपना देखा था।
रतन टाटा जी आज भी अपने गुरु जी को नही भूले हैं और उनका मान, आदर भी करते हैं, यह देखकर लोगों ने फोटो पर कॉमेंट किए, कुछ यूजर्स ने उन्हें लिखा कि वो रेयर मैन हैं। वहीं कुछ यूजर्स लिखते हैं कि वो लेजेंड हैं।