अगले महीने ICC टी-20 वर्ल्डकप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में होना है, इसके लिए सभी क्रिकेट टीमों ने अब अपनी अपनी तैयारियां पहले के मुकाबले और तेज कर दी है. इसी क्रम में भारतीय टीम भी अपनी टीम को मजबूत करने में लगी हुई है. इसी के चलते भारतीय टीम कोअब एक ऐसा धाकड़ आलराउंडर मिल गया है जो वर्ल्डकप में रविन्द्र जडेजा की कमी महसूस नहीं होने देगा.
ये खिलाडी ना केवल घातक गेंदबाजी करता है बल्कि जडेजा के अंदाज में ही शानदार फील्डिंग भी करता है. इतना ही नहीं जरूरत पड़ने पर बल्लेबाजी भी कर सकता है. ये खिलाडी अकेले खुद के दम पर टीम को जीत दिलाने का माद्दा रखता है. जी हां, इस सबका नजारा इस खिलाडी ने हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टी-20 सीरीज में बड़े ही शानदार तरीके से पेश किया है.
बता दे की ये धाकड़ खिलाडी कोई और नहीं बल्कि अक्षर पटेल है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टी-20 सीरीज के अभी तक खेले गये दोनों मैचों में ये खिलाडी मैच विनर बनकर उभरा है. अक्षर पटेल ने इन दोनों मैचों में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजो की धज्जियाँ उड़ाने का काम बड़ी ही आसानी से किया. इस दौरान इन्होने एक पल के लिए भी रविन्द्र जडेजा की कमी नहीं खलने दी.
बता दे की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में भले ही भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा था लेकिन उस मैच में अक्षर ने अपने 4 ओवर के कोटे में मात्र 17 रन खर्च करके 3 विकेट झटके थे. इसके बाद दुसरे मैच में भी अक्षर पटेल ने अपने दो ओवर में 13 रन खर्च करके 2 विकेट झटके.
इस दौरान इनकी कमाल की फील्डिंग भी देखने को मिली.अब यदि अक्षर पटेल आगे भी ऐसा प्रदर्शन जारी रखते है तो ये टीम इण्डिया के लिए बेहद फायदेमंद होगा.