चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल के इतिहास की दूसरी सबसे सफल टीम माना जाता है, क्योकि इस टीम ने 1 या 2 नहीं बल्कि 4 बार आईपीएल की ट्रॉफी पर अपना कब्ज़ा किया है। लेकिन आईपीएल का 15 वां सीजन इस टीम के लिए एक बुरे सपने की तरह रहा। ये टीम इस सीजन में शुरुआत से ही लगातार अच्छा प्रदर्शन नही कर पाई। जिस वजह से ये टीम इस साल प्ले ऑफ में भी अपनी जगह बनने में कामयाब नहीं हो सकी।
आईपीएल शुरू होने से 2 दिन पहले धोनी की सलाह पर टीम की कमान रविन्द्र जडेजा को सौंप दी गई थी। लेकिन जब जडेजा कप्तानी की बोझ तले आकर ना तो खुद अच्छा प्रदर्शन कर पाए और ना ही एक कप्तान के रूप में टीम को जीत दिला पाए। तब लीग स्टेज के 8 वें मैच तक टीम की कमान वापस से धोनी ने अपने हाथो में ले ली थी। जिसके बाद ये ही जडेजा की कप्तानी को लेकर तरह तरह की बात शुरू होने लगी थी।
फिर गर्म हुआ चर्चाओ का बाजार:-
वही, जब जडेजा चोटिल होकर टूर्नामेंट से ही बहार हो गये थे, तब ये अटकले और भी बढ़ गई थी की क्या रविन्द्र जडेजा अगले साल CSK का हिस्सा होंगे?? किया अगले साल फिर से जडेजा को टीम की कमान सौंपी जाएगी?? अब ये ही सवाल फिर से उठने लगे है। जिसके जवाब में खबरे आ रही है की जडेजा अगले साल CSK टीम का हिस्सा नहीं होंगे!
आकाश चौपडा नहीं कही थी ये बात:-
जी हां, दरअसल उस समय टीम ने जडेजा को अपने instagram से भी अनफोलो कर दिया था। जिसके बाद से ये बाते सामने आई थी की जडेजा अब अगले साल csk का हिस्सा नहीं होंगे। वही, एक बार क्रिकेट के एक्सपर्ट आकाश चौपडा भी इस बात को कह चुके है। उन्होंने कहा की, कप्तानी की वजह से जडेजा के प्रदर्शन पर फर्क पड़ा है। जिस वजह से टीम के साथ साथ जडेजा भी अपना बेस्ट नहीं दे पाए है। ऐसे में अगले साल CSK रविन्द्र जडेजा को रिलीज करना चाहेगी।
केवल 4 मैच में जीत हुई नसीब:-
आपकी जानकरी के लिए बता दे की इस साल जडेजा ने CSK की कप्तानी करते हुए 8 खेले, जिनमे से केवल 2 मैच में जीत नसीब हुई थी। इसके बाद धोनी ने कप्तानी की थी और ये भी केवल 2 मैच में जीत दिला सके। इस प्रकार CSK ने इस साल लीग स्टेज के 14 मैच में से केवल 4 मैच में जीत हासिल की और बाकि 10 मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा।