रवीन्द्र जडेजा, भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे अनुभवी और सबसे धाकड़ आलराउंडर खिलाड़ी है. इन्होने भी टीम इण्डिया के लिए कई मौको पर तूफानी प्रदर्शन किया है.
इस तस्वीर में रवीन्द्र जडेजा अपनी पत्नी के साथ है. रवीन्द्र जडेजा की पत्नी का नाम रिवाबा जड़ेजा है. ये धाकड़ पोलिटिशियन है. ये हाल ही में बीजेपी पार्टी की MLA बनी है.
ये रवीन्द्र जडेजा की बहन नैना जडेजा है. ये भी एक धाकड़ पोलिटिशियन है. ये कांग्रेस पार्टी की की मेम्बर है.
इस तस्वीर में रवीन्द्र जडेजा अपनी दोनों बहन के साथ है. राईट वाली नैना है और लेफ्ट वाली पद्मिनी जडेजा है.
ये रवीन्द्र जडेजा की काफी पुरानी तस्वीर है. इसमें वो अपनी बहन और पिता जी के साथ नजर आ रहे है.
जब रवीन्द्र जडेजा अपनी किशोरावस्था में थे तभी इनकी माँ का निधन हो गया था. इनकी माँ का नाम लता जडेजा है और पिता का नाम अनिरुद्ध सिंह जडेजा.
इस तस्वीर में जडेजा अपनी बेटी के साथ है. इनकी बेटी का नाम निध्याना जडेजा है.
ये इनकी शादी की एक तस्वीर है.