क्रिकेट के मैदान में जब खिलाडी उतरते है तो आये दिन कोई न कोई रिकॉर्ड तोड़ते और बनाते रहते है. लेकिन क्रिकेट के इतिहास में अभी तक ऐसे कई रिकॉर्ड है जिन्हें बनाये हुए सालो गुजर गये, लेकिन आज तक उन्हें कोई भी खिलाडी तोड़ नहीं पाया. इसी के चलते आज हम आपको 5 भारतीय खिलाडियों के ऐसे रिकॉर्ड बताने वाले हैम जिन्हें ये तो नहीं कहेंगे की कभी नहीं टूटेंगे, लेकिन हां इन्हें तोडना किसी खिलाडी के लिए आसान नहीं होगा.
1.लोकेश राहुल:-
लोकेश राहुल, यानी KL राहुल का नाम भारतीय टीम के दिग्गज खिलाडियों में शुमार है. कहा जाता है की लोकेश राहुल के नाम डेब्यू टेस्ट मैच में और डेब्यू वनडे मैच में भी शतक लगाने का रिकॉर्ड है. और अभी तक लोकेश राहुल के इस रिकॉर्ड को कोई भी भारतीय खिलाडी नहीं तोड़ पाया है.
2.अजिंक्य रहाणे:-
भारतीय टीम में अजिंक्य रहाणे का नाम भी सम्मानजनक है. अजिंक्य रहाणे के नाम विकेट कीपर ना होते हुए भी एक टेस्ट मैच में सबसे अधिक 8 कैच लेने का रिकॉर्ड है. और ये रिकॉर्ड भी अपने आप में अनोखा रिकॉर्ड है.
3.मोहम्मद अजहरुद्दीन:-
टीम इण्डिया के पूर्व कप्तान रहे मोहम्मद अजहरुद्दीन के नाम 3 टेस्ट मैच में लगातार 3 शतक लगाने के रिकॉर्ड है. और ये रिकॉर्ड भी अनोखा है. वही इस रिकॉर्ड को अभी तक कोई भारतीय खिलाडी तोड़ भी नहीं पाया है.
4. सचिन तेंदुलकर:-
वैसे तो सचिन तेंदुलकर के नम ढ़ेरों रिकॉर्ड है, जिन्हें अभी तक कोई नहीं तोड़ पाया. लेकिन उनमे से तीन रिकॉर्ड ये भी है की वो एक ऐसे इकलौत बल्लेबाज है जिनके नाम 100 कैच, 100 विकेट और 15000 रन बनाने का रिकॉर्ड है. और इन रिकॉर्ड को तोड़ पाना किसी भी खिलाडी के लिए लोहे के चने चबाने जैसा काम है.
5. विराट कोहली:-
हालंकि आज के समय में विराट कोहली का बल्ला ठंडा पड़ा है, लेकिन इनके नाम कप्तान बनाने के बाद लगातार 3 टेस्ट मैच में 3 शतक लगाने का रिकॉर्ड है, वही इसके अलावा विराट कोहली के नाम 8 बार दुसरे खिलाडी के साथ मिलकर 200 रनों की साझेदारी का रिकॉर्ड भी है. जोकि अपने आप में काफी दिलचस्प है.