भारतीय रेस्टोरेंट का खुला चैलेंज, 7 किलों की 50 व्यंजनों से भरी थाली 1 घंटे में खा कर दिखाओ और ले जाओ महँगा इनाम
आजकल अधिकतर लोग बाहर का खाना ही पसंद करते हैं, जब भी कही बाहर घुमने जाते हैं तो होटल्स में ही रुकते हैं और वही का खाना खाते हैं एक ऐसा ही भारतीय रेस्टोरेंट जो इंग्लैंड में खुला है उसने अपने ग्राहकों के लिए बड़ा ही सुनहरा ऑफर रखा हैं.
इंग्लैंड में स्तिथि इस भारतीय रेस्टोरेंट का नाम Lily’s Vegetarian और ये रेस्टोरेंट ग्रैंड थाली की वजह से काफी मशहूर है इस थाली का वजह 7 किलो होता है और इसमें 50 से ज्यादा लजीज व्यंजन होते हैं जिसको 1 घंटे में खत्म करना होता है.
इस भारतीय रेस्टोरेंट का खुला चैलेंज है की आइये और इस थाली को 1 घंटे में खाइए और भारी इनाम जीतिए, इसी चैलेंज को पूरा करने के लिए 39 साल के जोश सेंडर्स ने इसमें भाग लिया और वो सिर्फ 3 किलो ही खा पाए, उन्होंने अपनी फेसबुक पर पोस्ट किया,
पोस्ट फोटो में देखा जा सकता है थाली में 8 वैरायटी की रोटी है. 3 तरह का चावल. 16 तरह की करी और सब्जी. 3 डिप्स. 6 डेजर्ट. 2 लस्सी. 2 सेवरी स्नेक्स. इस थाली की कीमत 3611 रुपये है.
Image Source: Facebook