साल 2021 खत्म होते ही दुनिया के पूर्व कई दिग्गजों ने अपनी-अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन बनाई है जिसे फैंस भी पसंद कर रहे हैं। हाल ही में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी एक टीम बनाई थी, जिसमे उन्होंने दुनिया के कई बड़े खिलाड़ियों को मौका दिया था। लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने भी अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन बनाई है।
रिकी पोंटिंग ने चुनी चुनी बेहतरीन प्लेइंग इलेवन
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कई महान खिलाड़ियों को शामिल किया है। लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि उन्होने भारत के सिर्फ एक खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को अपनी प्लेइंग इलेवन में जगह दी है। वहीं वेस्टइंडीज के दो खिलाड़ी ब्रायन लारा और कर्टली एंब्रोस को भी उन्होंने अपनी टीम में शामिल किया है।
ऑस्ट्रेलिया के 5 दिग्गजों को दिया मौका
रिकी पोंटिंग अपनी प्लेइंग इलेवन में सबसे अधिक ऑस्ट्रेलिया के 5 खिलाड़ियों को मौका दिया है जिसमे पूर्व बल्लेबाज मैथ्यू हेडन, जस्टिन लैंगर, पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट, पूर्व महान स्पिन गेंदबाज शेन वॉर्न और पूर्व घातक तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा का नाम मौजूद है। यह सभी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर है, इससे साफ हो रहा है कि पोंटिंग ने अधिकतर उन क्रिकेटरों को मौका दिया है जो उनके जमाने में खेलते थे।
पाकिस्तान, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के एक-एक खिलाड़ी मौजूद
रिकी पोंटिंग की उस प्लेनिंग इलेवन में पाकिस्तान, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर भी मौजूद है। पोंटिंग ने पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम, श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा और साउथ अफ्रीका के पूर्व महान ऑलराउंडर जैक कैलिस को भी शामिल किया है।
पोंटिंग ने दो विकेटकीपर को किया शामिल
रिकी पोंटिंग ने अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन में कई महान खिलाड़ियों को शामिल किया है उसमे दो विकेटकीपर भी मौजूद है। उसमे से पहला नाम कुमार संगकारा का है जो श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर है और दूसरा नाम एडम गिलक्रिस्ट का है जो ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान विकेटकीपर बल्लेबाज है।
रिकी पोंटिंग की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन
- मैथ्यू हेडन
- जस्टिन लैंगर
- जैक कैलिस
- सचिन तेंदुलकर
- ब्रायन लारा
- कुमार संगकारा
- एडम गिलक्रिस्ट
- शेन वॉर्न
- कर्टली एंब्रोस
- वसीम अकरम
- ग्लेन मैक्ग्रा