मिन्नते करती रही लड़की मेरे पापा को मत मारों, नही पसीजा भीड़ का दिल, पहले लगाई पिटाई फिर बुलवाया ‘जय श्रीराम’
उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक शर्मशार मामला देखने को मिला है, यहाँ पर भीड़ ने रिक्शा चालक को जय श्री राम का नारा लगवाते हुए खूब पिटाई की, इस ममाले का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद से ये मामला सुर्खियों में बना हुआ है.
वायरल विडियो में देखा जा सकता है कुछ लोग रिक्शा चालक की पिटाई कर रहे है और जय श्री राम का नारा लगवा रहे हैं, वायरल विडियो में देखा जा सकता है एक छोटी बच्ची जो रिक्शा चालक की बेटी है भीड़ से बार बार मिन्नते कर रही थी, वो चीख चीख कर कह रही थी मेरे पापा को मत मारो लेकिन भीड़ का दिल नही पसीजा.
विडियो में देखा जा सकता है जब भीड़ रिक्शा चालक को पीट रही थी तब वहाँ पुलिस भी मौजूद थी लेकिन पुलिस रिक्शा चलाक को बचाने की जगह उसको ही गिफ्तार जार लिया.
कानपुर नगर के पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने बताया कि इस मामले में तीन आरोपियों अजय उर्फ राजेश बैंड वाला, अमन गुप्ता और राहुल कुमार को अरेस्ट कर लिया है।, कानपूर पुलिस ने बताया की रिक्शा चालक की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है.