ग्रुप ज्वाइन करें और पायें 1000 रूपये जुड़े
1000 रूपये मुफ्त पायें Join Now    

रविवार को दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच आईपीएल 2022 का 19 वां मुकाबला खेला गया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए DC ने 5 विकेट के नुकसान पर 215 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, लेकिन KKR की टीम इस मैच में केवल 171 बनाकर ही आलआउट हो गई। लिहाजा दिल्ली कैपिटल्स इस मैच को 44 रन के बड़े अंतर से जीत गई। इस मैच में DC की तरफ से बल्लेबाजी में डेविड वार्नर और गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी और खींचा।

Rishabh Pant captain of Delhi Capitals hits over the top for six during match 19 of the TATA Indian Premier League 2022 (IPL season 15) between the Kolkata Knight Riders and the Delhi Capitals held at the Brabourne Stadium (CCI) in Mumbai on the 10th April 2022
Photo by Ron Gaunt / Sportzpics for IPL
पन्त ने खेला ट्रेडमार्क शॉट :-

वही दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पन्त ने भी अपनी पारी से सभी को काफी प्रभावित किया। इस मैच में उन्होंने 14 गेंद का सामना करतें हुए 27 रन बनाये। इसी बीच ऋषभ पन्त ने एक ट्रेडमार्क शॉट भी खेला। जिसकी चर्चा इस समय सोशल मिडिया और जमकर हो रही है। पन्त के इस शॉट को देख सभी लोग हैरान रह गये। क्योकि जब इन्होने ये शॉट खेला था तब वो अपनी बॉडी का संतुलन खो बैठे जिससे उनका बल्ला भी हाथ से फिसलकर हवा में तैरने लगा था, लेकिन मजेदार बात ये रही की गेंद सीधी बाउंड्री पर पहुची।

दरअसल, ऋषभ पन्त मैदान के हर कोने में बेहतरीन शॉट खेलने के लिए जाने जाते है। इसके अलावा वो कई बार इनोवेटिव शॉट भी खेल देते है। उनका ऐसे ही कुछ एक शॉट KKR के खिलाफ 11 वें ओवर में देखने को मिला। दरअसल ये वाला ओवर वरुण चक्रवर्ती करा रहे थे, तब ओवर की पहली गेंद पर डीप मिडविकेट के उपर से छक्का खेल दिया था।

इसके बाद दूसरी गेंद पर पन्त ने अपने अंदाज में थर्ड मैन के उपर से रिवर्स स्वीप खेल दिया। तब बैक ऑफ अ लेंथ बॉल को हिट करने के चक्कर में पन्त का बल्ला हाथ से फिसल गया, और दूर जा गिरा। लेकिन गरिमत ये रही की कोई आउट होने वाली स्थिति नहीं बनी। और गेंद भी चौके पर जा गिरी। तब वरुण चक्रवर्ती के इस ओवर में पन्त को 24 रन मिले।

Kuldeep Kumar

Journalist from Moradabad. At @News Desk he report, write, view and review Crcicket News. Can be reached at [email protected] with Subject line starting Kuldeep

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *