रविवार को दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच आईपीएल 2022 का 19 वां मुकाबला खेला गया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए DC ने 5 विकेट के नुकसान पर 215 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, लेकिन KKR की टीम इस मैच में केवल 171 बनाकर ही आलआउट हो गई। लिहाजा दिल्ली कैपिटल्स इस मैच को 44 रन के बड़े अंतर से जीत गई। इस मैच में DC की तरफ से बल्लेबाजी में डेविड वार्नर और गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी और खींचा।

Photo by Ron Gaunt / Sportzpics for IPL
पन्त ने खेला ट्रेडमार्क शॉट :-
वही दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पन्त ने भी अपनी पारी से सभी को काफी प्रभावित किया। इस मैच में उन्होंने 14 गेंद का सामना करतें हुए 27 रन बनाये। इसी बीच ऋषभ पन्त ने एक ट्रेडमार्क शॉट भी खेला। जिसकी चर्चा इस समय सोशल मिडिया और जमकर हो रही है। पन्त के इस शॉट को देख सभी लोग हैरान रह गये। क्योकि जब इन्होने ये शॉट खेला था तब वो अपनी बॉडी का संतुलन खो बैठे जिससे उनका बल्ला भी हाथ से फिसलकर हवा में तैरने लगा था, लेकिन मजेदार बात ये रही की गेंद सीधी बाउंड्री पर पहुची।
दरअसल, ऋषभ पन्त मैदान के हर कोने में बेहतरीन शॉट खेलने के लिए जाने जाते है। इसके अलावा वो कई बार इनोवेटिव शॉट भी खेल देते है। उनका ऐसे ही कुछ एक शॉट KKR के खिलाफ 11 वें ओवर में देखने को मिला। दरअसल ये वाला ओवर वरुण चक्रवर्ती करा रहे थे, तब ओवर की पहली गेंद पर डीप मिडविकेट के उपर से छक्का खेल दिया था।
इसके बाद दूसरी गेंद पर पन्त ने अपने अंदाज में थर्ड मैन के उपर से रिवर्स स्वीप खेल दिया। तब बैक ऑफ अ लेंथ बॉल को हिट करने के चक्कर में पन्त का बल्ला हाथ से फिसल गया, और दूर जा गिरा। लेकिन गरिमत ये रही की कोई आउट होने वाली स्थिति नहीं बनी। और गेंद भी चौके पर जा गिरी। तब वरुण चक्रवर्ती के इस ओवर में पन्त को 24 रन मिले।