आज सुबह यानि शुक्रवार को क्रिकेटर ऋषभ पन्त की बाल बाल जान बची. आज जब वो सुबह दिल्ली से रूडकी अपने घर जा रहे थे तब रूडकी में नारसन बॉर्डर पर उनके साथ बड़ा हादसा हुआ. उनकी कार बेकाबू होकर डिवाडर से टकरा गई. जिसके बाद उनकी गाडी में भी भीषण आग लग गई, और उनकी कार पूरी तरह जलकर ख़ाक हो गई. यदि वहां मौजूद लोगो ने समय से पहले पंत को गाडी से ना निकाला होता और उन्हें गाड़ी से दूर ना ले जाया होता तो शायद उनकी जान भी खतरे में आ सकती थी.
चर्चा में आई उर्वशी रौतेला:-
खैर, अब उनकी हालत काफी ठीक है. उन्हें कई चोटे लगी है. लेकिन उनका इलाज जारी है. खतरे की कोई बात नहीं है. उनके सभी फैंस, तमाम क्रिकेट ब्रादरी उनके लिए प्राथर्ना कर रही है. को वो जल्द ठीक होकर क्रिकेट मैदान पर लोटे. लेकिन इसी बीच बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री उर्वशी रौतेला भी सोशल मिडिया पर चर्चा में आ गई है. ऋषभ पन्त के सभी फैन्स उर्वशी को खूब ट्रोल कर रहे है.
शेयर की वाइट ऑउटफिट में खुबसुरत तस्वीर:-
इसका कारण ये है की जब ऋषभ पन्त का एक्सीडेंट हुआ तो उसके कुछ समय बाद उर्वशी ने अपने INSTA पर अपनी एक खुबसुरत फोटो पोस्ट किये. जिसमे वो सफेद आउट फिट में बेहद सुंदर दिख रही है. इसी को लेकर फैंस ने उनकी क्लास लगा दी. उर्वशी से कमेंट कर कहा की वहां ऋषभ पंत का एक्सीडेंट हो गया, वो अपस्ताल में भर्ती है और तुम यहाँ इस तरह फोटो शेयर कर रही हो?
ट्रोलर्स ने नहीं पढ़ा कैप्शन:-
इसी तरह अन्य फैंस ने भी तरह तरह के कमेंट किया. लेकिन फैंस उनके इस फोटो पर दिए कैप्शन पर नजर नहीं डाल पाए. यदि वो साथ में कैप्शन भी देखते तो ऐसे कमेंट नहीं करते. दरअसल, उन्होंने फोटो शेयर करते हुए ‘प्रयिंग’ Praying भी लिखा. लव इमोजी के साथ बर्ड इमोजी भी. यानी वो किसी को ना जताते हुए भी ऋषभ पन्त के लिए दुआ कर रही है.
Instagram पर यह पोस्ट देखें